धनबाद (DHANBAD) : स्पेशल ओलंपिक भारत के अंतर्गत 1से 5 सितंबर मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में में बी ओ सी सी इ नेशनल चैंपियनशिप आयोजित होने जा रही है।झारखंड राज्य टीम का चयन करने के लिए शुक्रवार 19 जुलाई 2024 को आशा दी होप जिंदल स्टील एंड पावर बल्कुदरा पतरातु रामगढ़ में चयन ट्रायल आयोजित किया गया। जिसमें पहला कदम स्कूल धनबाद के 4 खिलाड़ी (2महिला और 2 पुरुष) ने हिस्सा लिया जिनके कोच मोहम्मद अनवारूल हक है। बहुत ही हर्ष की बात है कि इस चयन परीक्षण में पहला कदम के एक बच्चे का चयन हुआ जिसमें आदित्य कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर पहला कदम स्कूल के साथ साथ धनबाद का भी गौरव बढ़ाया।साथ ही पहला कदम स्कूल के राहुल कुमार और दीपा कुमारी ने अतिरिक्त प्लेयर का स्थान प्राप्त किया।पहला कदम स्कूल की सचिव अनिता अग्रवाल ने चयनित खिलाड़ी को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि ये दिव्यांग बच्चे 1से 5 सितंबर 2024 तक ग्वालियर मध्य प्रदेश में आयोजित बीओसीसीई नेशनल चैंपियनशिप में शामिल हो कर अपनी स्कूल और शहर का नाम बढ़ाएंगे।भारत कोकिंग कोल लिमिटेड तथा पूरे पहला कदम परिवार ने आदित्य के चयनित होने पर खुशी जाहिर करते हुए खेल जगत में अपना नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान