दी आर्ट ऑफ लिविंग परिवार द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव का भव्य आयोजन धनबाद के राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में – FNB24.com

Share The NEWS

धनबाद (DHANBAD) : दी आर्ट ऑफ लिविंग धनबाद परिवार द्वारा गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में भव्य उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में सैकड़ों लोग भाग लेंगे। गुरु-शिष्य परंपरा को समर्पित इस अवसर का आनंद उठाया जाएगा।

दी आर्ट ऑफ लिविंग ब्यूरो ऑफ कम्युनिकेशन धनबाद मीडिया प्रभारी मयंक सिंह ने बताया की
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 7:00 बजे गुरु पूजा के साथ होगी। इस पवित्र अनुष्ठान के दौरान उपस्थित सभी अनुयायी गुरुओं के प्रति अपनी श्रद्धा और सम्मान प्रकट करेंगे। पूजा के बाद, गुरुदेव के वाणी में सुदर्शन क्रिया का आयोजन किया जाएगा, जो प्रतिभागियों को मानसिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करेगा।

इसके बाद प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें धनबाद के अनेक जनता बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और समाज सेवा का उदाहरण प्रस्तुत करेंगे।

सायं 5:30 बजे से सत्संग का आयोजन होगा, जिसमें भजन, कीर्तन और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके पश्चात स्वादिष्ट प्रसाद प्राप्त करेंगे और सभी उपस्थित लोगों को आध्यात्मिक और भौतिक संतुष्टि प्राप्त होगी।

गुरु पूर्णिमा उत्सव के इस आयोजन में सभी उपस्थित लोगों के मन में गुरुओं के प्रति आदर और श्रद्धा की भावना को दृढ किया जाएगा और उन्हें एक नई ऊर्जा से भर दिया जाएगा।

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

About The Author


Share The NEWS

You may have missed