तिसरा (DHANBAD) : BCKU की ओर से नये परियोजना पदाधिकारी श्री देवेन्द्र सिंह और परियोजन प्रबंधक, श्री चंद्रशेखर सिंह को KOCP में बुके देकर सम्मानित किया गया। वहीं पर BCKU के श्रमिको ने गुलाब देकर सम्मानित किया। निम्न साथी परियोजना पदाधिकारी से भेट किए जैसे BCKU के क्षेत्रीय सचिव तुलसी रवानी, राजेंद्र पासवान, प्रदीप रवानी, छेदीलाल यादव, सुभाष महतो, प्रताप पाल, पार्थों चक्रवर्ती, अल्लाउद्दीन अंसारी, गंगाधर यादव, लुखु हेमब्रम, दिनेश चंद्रा, लालजीत बाउरी, राजाराम पासवान, बासुदेव दास, साबिर मिया आदि।
वहीं यूनियन की ओर से कहा गया कि KOCP को बिस्तारी में तेजी लाया जाया, यहां के कामगार कुशल है , और बराबर टारगेट को पूरा किया है, पर्याप्त मशीन को उपयोग मे लाया जाय, साथ वेलफेयर कार्य किया जाय, जैसे सभी कालोनी का छाई, नाली की सफाई, आवास मरम्मत, पीट वाटर का पानी सभी कालोनी में पहुंचाया जाए, सभी वाटर टेंकर को मरम्मत किया जाय, और दो नया टेंकर मगाया जाय और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान