धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोड़तोप्पा में बीते 29 जून की देर रात हुए बाइक लूट कांड की घटना का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर किया गया जबकि लूटे हुए बाइक समेत कांड में प्रयुक्त दो बाइक की जब्त किया गया है।
इस संबंध में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने प्रेस वार्ता में मामले की जानकारी देते हुए बताया की गोबिंदपुर थाना क्षेत्र गोड़तोप्पा में मैथन निवासी टिंकू कुमार बावरी से पल्सर बाइक लूट की घटना को अपराधियो ने अंजाम दिया था जिस संबंध में पीड़ित ने गोबिंदपुर थाना में कांड दर्ज कराया था। कांड के उद्भेदन के लिए एसएसपी ने निर्देश पर गोबिंदपुर थाना प्रभारी रविकांत प्रसाद की अगुवाई में विशेष टीम रहित किया गाय था। मामले में छापेमारी कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है इसमें एक बलियापुर और तीन गोबिंदपुर थाना क्षेत्र का है।
पकड़े गए अपराधियो में मोहम्मद बबलू अंसारी, मोहम्मद जावेद अंसारी, मोहम्मद वाहिद अंसारी और संदीप पासवान को गिरफ्तार कर किया गया है। तथा अन्य अपराध कमी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। लूट कांड में लूटा गया पल्सर मोटरसाइकिल एवं घटना में प्रयुक्त दोनों मोटरसाइकिल सहित 4 मोबाइल फोन को जब्त किया गया है। बताया गया की इनका पहले से कोई अपराधिक मामला दर्ज नही है। घटना को क्या अंजाम दिया गया इसकी जानकारी ली जा रही है।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान