लीवर पीड़ित पत्रकार दीपक के मदद के लिए समाज के कई लोग आए आगे, कुइयां कोलियरी के मजदूरों ने भी सहायता करने की कही बात

Share The NEWS

लीवर पीड़ित पत्रकार दीपक के मदद के लिए समाज के कई लोग आए आगे, कुइयां कोलियरी के मजदूरों ने भी सहायता करने की कही बात

तिसरा (DHANBAD) : गंभीर बीमारी से जूझ रहे तीसरा क्षेत्र के पत्रकार दीपक कुमार दुबे के मदद के लिए समाज के कई लोग आगे आ रहे हैं किसी करी में कुइयां कोलियरी के मजदूरों ने भी सहायता करने की बात कही है। संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में कुइयां जीरो सीम खदान के समक्ष एक मीटिंग का आयोजन किया गया मीटिंग में मुख्य रूप से मजदूर नेता देव रंजन दास ने कहा कि दीपक दुबे हम लोगों के बीच के हैं आज गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं उनका लिवर बदली करने की बात डॉक्टर ने बताई है जिसमें लगभग 40 लाख रुपया का खर्च है उनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है आज उनका जिंदगी बचाने
की जरूरत है इसलिए हम मजदूर साथी यदि अपने समर्थ के अनुसार मदद कर दे तो एक पत्रकार की जिंदगी बचाई जा सकती है। सभी मजदूर इसके लिए तैयार हुए और अपने स्तर से मदद करना शुरू कर दिया है। मौके पर कैलाश सिंह शिव शंकर महतो, आलोक सिंह उमाशंकर वर्मा, भगवान प्रसाद नोनिया,तूफान सिंह, राकेश सिन्हा छुन्नू रजवार सहित काफी संख्या मैं मजदूर थे।

लीवर पीड़ित पत्रकार दीपक के मदद के लिए समाज के कई लोग आए आगे, कुइयां कोलियरी के मजदूरों ने भी सहायता करने की कही बात

इनके मदद के लिए झरिया के विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार सिंह रामकृष्ण पाठक झारखंड मुक्ति मोर्चा के मुकेश कुमार सिंह मन्नू आलम युदेश्वर सिंह,निर्मल रजवार प्रभास सिंह कन्हाई सिंह भाजपा के घनश्याम ग्रोवर धर्मजीत सिंह, मंटू रवानी मिन्टु साव बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के संयुक्त महामंत्री मानस चटर्जी तुलसी रवानी आदि लोग उनके घर पहुंच कर हर संभव मदद की बात कही है कॉलोनी एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी इस दुख की घड़ी में सहायता देने का आश्वासन दिया है।

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed