आरोग्य भारती धनबाद महानगर द्वारा आयोजित 10 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

आरोग्य भारती धनबाद महानगर द्वारा आयोजित 10 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

Share The NEWS

आरोग्य भारती धनबाद महानगर द्वारा आयोजित 10 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

धनबाद (DHANBAD) : मुरली नगर धनबाद में आरोग्य भारती धनबाद महानगर द्वारा आयोजित 10 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का समापन सत्र के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में आई एस एम (आई आई टी) धनबाद के डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर धीरज कुमार ने उपस्थित होकर योग क्यों जरूरी है इस दिशा में आरोग्य भारती के द्वारा चलाए जा रहे सेवा तथा जन‌ जागरुकता संबंधित कार्यों को जाना तथा उनकी सारहना की इस अवसर पर झारखंड प्रांत के संयुक्त सचिव श्री जय प्रकाश नारायण सिंह ने आरोग्य भारती के सभी द्वारा चलाए जा रहे 24 आयामों के बारे में बारी बारी से प्रकाश डाला तथा योग क्यों आवश्यक है इसपर प्रकाश डाले इसके उपरांत डा विकास रमन, योगा चार्य बी के श्रीवास्तवजी ने व्यस्ततम जीवन में योग की महत्व पर प्रकाश डाला इसके उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशस्ती पत्र और भगवा पट्टी देकर सम्मानित किया। आज के समारोह के अध्यक्षता कर रहे श्री डी एन सिंह ने अपने अध्यक्षीय प्रबोधन में योग प्रशिक्षक के रूप में‌ श्री जयप्रकाश नारायण सिंह को प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापन किया प्रशिक्षक के रूप में योग शिविर में श्रीमती लक्ष्मी आनंद ,सुषमा सिन्हा, श्री अजय कुमार सिन्हा,आनंद कुमार ,दिनेश प्रसाद सिंह,बी बी पी सिंहा ,डॉ धीरज कुमार, राकेश कुमार, अशोक कुमार, सी के पी सिंह, चंद्रानंद झा, नाबो कुमार मोदी, समीर कुमार राय, डी एस चौबे, भतेन्द्र नाथ ठाकुर ने प्रशिक्षण लिया। प्रांत संयुक्त सचिव ने कार्यक्रम को पुर्ण रप में सफल बताते हुए इसे शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों से संपर्क कर निरंतर जारी रखने का आग्रह किया और इसको अप्रत्यक्ष रूप से सच्ची राष्ट्र भक्ति बताया।

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed