जनता मजदूर संघ और बीसीकेयू छोड़कर सैकड़ों मजदूरों ने एटक का थामा दामन

जनता मजदूर संघ और बीसीकेयू छोड़कर सैकड़ों मजदूरों ने एटक का थामा दामन

Share The NEWS

जनता मजदूर संघ और बीसीकेयू छोड़कर सैकड़ों मजदूरों ने एटक का थामा दामन

झरिया (DHANBAD) : तीसरा के केओसीपी विभागीय परियोजना को बचाना हमारी यूनियन का पहली प्राथमिकता होगी उक्त बातें यूनाइटेड कोल वर्क्स यूनियन के नेता सत्येंद्र गुप्ता एवं कार्यक्रम के प्रभारी सपन बनर्जी ने गोलकडीह में केओसीपी शाखा संगठन का गठन के दौरान मजदूरों से कहीं। उन्होंने कहा कि सांसद ढुल्लू महतो जी और केंद्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न महतो के निर्देश पर यहां यूनियन का गठन किया गया है.

जनता मजदूर संघ और बीसीकेयू छोड़कर सैकड़ों मजदूरों ने एटक का थामा दामन

जिसमें सैकड़ो मजदूर जनता मजदूर संघ कुंती गुट के और बिहार कोलयारी कामगार यूनियन छोड़कर एटक का दामन थामा है। उन्होने कहा कि मजदूर हित के लिए जो भी लड़ाई लड़ना होगा लड़ेंगे हक और अधिकार दिला कर रहेंगे। आने वाले दिनों में दोनों नेताओं का यहां पर आम सभा होगा।

जनता मजदूर संघ और बीसीकेयू छोड़कर सैकड़ों मजदूरों ने एटक का थामा दामन

केंद्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार जगदीश साव को अध्यक्ष, सुमन प्रसाद सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष, कंचन सिंह सचिव, रणजीत सिंह, परमेश्वर साव अवधेश कुमार सिंह सहसचिव बनाए गए। कोषाध्यक्ष राधेश्याम सिंह, उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, जय कृष्ण महतो, शिवकुमार साव, चंदन ठाकुर, उपकोषाध्यक्ष, मनोज गोप, संगठन सचिव, धर्मवीर सिंह, सुनील कुमार पासवान, मोहन कुमार, तारकेश्वर चक्रवर्ती को बनाया गया।

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed