सिंदरी (DHANBAD):सिन्दरी सीमेन्ट संयन्त्र के स्पोर्ट्स वलब परिसर में अदानी फाउण्डेशन, सिन्दरी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वहीं संयन्त्र प्रबन्धक एल.एम.के.वी. श्रीनिवास, लेडीज वलब की अध्यक्ष श्रीमती मोहिनी श्रीनिवास, प्रमुख लॉजिस्टिक ईश्वर सभापति, हेड एच.आर आम्बरीन इकबाल, संयन्त्र के उत्पादन प्रमुख कुमुद सिन्हा, डाॅ रश्मि कुजूर, अदानी फाउण्डेशन के प्रबंधक प्रदीप कुमार पाण्डेय ने शिविर का उदघाटन दीप प्रज्वलन के साथ फीता काटकर किया। रेड कास सोसायटी के प्रतिनिधि मो० अलाउददीन व उनकी टीम ने रक्तदान शिविर में सहयोग कर 70 यूनिट रक्त संग्रह किया।
सीमेन्ट संयन्त्र के अधिकारियों, कर्मचारियो एवं परिवारजनों ने शिविर में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। संयन्त्र के मुख्य प्रबन्धक श्रीनिवास से बताया कि मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन अदानी समूह के सभी संयांत्रो व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में आयोजित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज 24 जून 2024 को सिन्दरी सीमेंट प्लांट में आयोजित किया गया। विदित हो कि अदानी सीमेन्ट अपने सी०एस०आर० सगठन अदानी फाउण्डेशन वैनर तले इस प्रकार के नेक कार्य को विगत कई वर्षों से करता आ रहा है। रक्तदान शिविर का महादान बताते हुए सभी से रक्तदान करने की अपील की।
इस अवसर पर मीता राहा, विनोद कुमार, ललित कुमार सिंह सिन्दरी एवं सी.एस.आर की टीम ने शिविर को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान