
तीसरा (DHANBAD) : बस्ताकोला क्षेत्र के केओसीपी विभागीय परियोजना को बचाने के लिए मंगलवार को गोलकडीह कार्यालय पर संयुक्त मोर्चा के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान प्रबंधन विरोधी नारे लगाए गए। प्रदर्शन कारियों को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि KOCP विभागीय परियोजना का विस्तारीकरण प्रबंधन द्वारा नहीं किया जा रहा है। कारण है कि विभागीय परियोजना के बगल में वन विभाग की जमीन है। पिछले तीन वर्षों से वन विभाग कि जमीन का क्लीयरेंस प्रबंधन द्वारा नहीं कराया जा रहा है। इसको लेकर संयुक्त मोर्चा के नेताओं के साथ कई बार उच्च प्रबंधन से वार्ता भी हुई थी। प्रबंधन के द्वारा आश्वासन दिलाया गया था कि जमीन क्लीयरेंस करा कर विभागीय परियोजना चलाया जाएगा।
वक्ताओं ने कहा कि वन विभाग के जमीन के नीचे कोयला का विशाल भंडार है। वहीं वक्ताओं का मांग है कि वन विभाग को शीघ्र क्लियरेंस कराकर परियोजना को चालू रखा जाय।बेरा, दोबारी, कुईयाँ, घनुडीह कोलियरी को एक्कीकरण कर डिपार्टमेंटल चालू शीघ्र किया जाय, लोदना क्षेत्र के उत्पादित ओबी डम्प को गिराने से रोका जाय, बस्ताकोला, राजापुर कोलियरी का ओबी डंप घनुडीह कोलियरी क्षेत्र में नहीं गिराया जाय, BGR आउटसोर्सिंग का कार्य अवधि समाप्त होने जा रहा है, शीघ्र क्लोजर कर BGR स्थल में डिपार्टमेंटल चलाया जाय।ओबी डम्प करने के लिए रैयती जमीन अधिग्रहण किया जाय।सन्डे / होली डे कटौती पर रोक लगाया जाय। वहीं वक्ताओं ने कहा कि यदि विभागीय परियोजना बंद हुआ तों अनिश्चित कालीन धरना, भुख हड़ताल किया जायेगा। विरोध प्रदर्शन करने वालों में मोर्चा के संयोजक तुलसी रवानी, उमेश सिंह, प्रभाष सिंह, भगवान नोनिया, हीरालाल गोराई, दिनेश सिंह, शिवेन्द्र सिंह, सुभाष महतो, काली पद रवानी, तेजेन्द्र वर्मा, प्रेम सागर राम, नरेन्द्र सिंह, कारु दास, सुमन सिंह आदि शामिल थे।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
एडीएम और एसडीएम ने किया जिले का भ्रमण, विधि व्यवस्था का लिया जायजा
वासंतिक नवरात्र एवं रामनवमी पूजन कार्यक्रम हुआ सम्पूर्ण
झामुमो कार्यालय में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पूर्व मंत्री स्व: जगरनाथ महतो की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई