भाजपा युवा नेता धीरज सिंह के नेतृत्व में नगर निगम धनबाद आयुक्त के समक्ष स्थानीय समस्याओं से संबंधित सौपा गया ज्ञापन

भाजपा युवा नेता धीरज सिंह के नेतृत्व में नगर निगम धनबाद आयुक्त के समक्ष स्थानीय समस्याओं से संबंधित सौपा गया ज्ञापन

Share The NEWS

भाजपा युवा नेता धीरज सिंह के नेतृत्व में नगर निगम धनबाद आयुक्त के समक्ष स्थानीय समस्याओं से संबंधित सौपा गया ज्ञापन

सिंदरी (धनबाद) : युवा भाजपा नेता धीरज सिंह के नेतृत्व में नगर निगम धनबाद के नगर आयुक्त के समक्ष यहां के स्थानीय समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। इस ज्ञापन में वार्ड 54 के जर्जर हालत को दर्शाया गया तथा नगर आयुक्त महोदय से आग्रह किया गया कि जल्द से जल्द वार्ड 54 के जर्जर सड़क का निर्माण, स्ट्रीट लाइट तथा नाले की बंदोबस्ती बरसात से पहले की जाए तथा झरिया सिंदरी मुख्य मार्ग पर लगे स्ट्रीट लाइट को फिर से ठीक करने का काम निगम द्वारा किया जाए। खासकर डोमगढ़ स्थित नीचे डील 2 में पिछले कई वर्षों से बरसात में जल जमाव हो जाता है जिसमें करीब 100 घरों में गटर का पानी भर जाता है स्थिति इतनी भयावह हो जाती है कि लोग घर से निकलना बंद कर देते हैं। वही डोमगढ़, सिंदरी बस्ती, शहरपुरा मेन हॉस्पिटल, आरके 1 तथा जे टाइप की सड़कों का बुरा हाल है। धीरज सिंह ने आवेदन के जरिए नगर निगम को इसके लिए दोषी ठहराया है तथा जल्द से जल्द इन विषयों पर काम शुरू नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। नगर आयुक्त द्वारा सकारात्मक पहल किये जाने का आश्वासन दिया गया।

About The Author


Share The NEWS

You may have missed