BCCL के ईस्ट भगतडीह 9 नंबर बंद चानक में गिरे युवक का शव 71 घंटे बाद माइंस रेस्क्यू की टीम ने निकाला बाहर

BCCL के ईस्ट भगतडीह 9 नंबर बंद चानक में गिरे युवक का शव 71 घंटे बाद माइंस रेस्क्यू की टीम ने निकाला बाहर

Share The NEWS

BCCL के ईस्ट भगतडीह 9 नंबर बंद चानक में गिरे युवक का शव 71 घंटे बाद माइंस रेस्क्यू की टीम ने निकाला बाहर

झरिया (DHANBAD) : झरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बीसीसीएल के ईस्ट भगतडीह के 9 नंबर बंद चानक में गिरे युवक कृष्णा नंदन साहनी के शव को बीसीसीएल की माइंस रेस्क्यू की टीम ने आखिरकार लगभग 71 घंटे के बाद बाहर निकाल लिया। जिसके बाद टीम के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली। जिसके बाद शव को झरिया थाना की पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया है। वहीं शव निकाले जाने के बाद स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजन को मुआवजा देने की मांग की है। बता दे की गुरुवार की रात करीब 10 बजे ईस्ट भगतडीह 9 नंबर चानक के समीप रहने वाले कृष्णा नंदन साहनी चानक में गिर गया था। उसे दिन रात हो जाने के कारण राहत और बचाव कार्य शुरू नहीं किया जा सका, शुक्रवार को बीसीसीएल की माइंस रेस्क्यू की टीम मौके पर पहुंची लेकिन माइंस काफी खतरनाक होने के कारण और जुगाड़ नही के कारण वापस चली गई। जिसके बाद जिला प्रशासन की ओर से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया शनिवार को एनडीआरएफ की टीम ने चानक में उतरने का काफी प्रयास किया लेकिन चानक काफी गहरा होने, उसने पानी और गैस होने के कारण नीचे नही उतर सकी। टीम के लोगो ने कहा की चानक में जाने के लिए जुगाड़ नही है।

BCCL के ईस्ट भगतडीह 9 नंबर बंद चानक में गिरे युवक का शव 71 घंटे बाद माइंस रेस्क्यू की टीम ने निकाला बाहर

वहीं अधिकारियों जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों के दबाव के बाद बीसीसीएल की माइंस रेस्क्यू की टीम एक बार फिर चानक पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। दिनभर काफी मशक्कत के बाद देर शाम अचानक से कृष्णा नंदन साहनी के शव को निकाला गया। पहले ही बताया जा रहा था की शव को पानी में तैरते देखा जा रहा है।

BCCL के ईस्ट भगतडीह 9 नंबर बंद चानक में गिरे युवक का शव 71 घंटे बाद माइंस रेस्क्यू की टीम ने निकाला बाहर

वही माइंस रेस्क्यू टीम के अधिकारी प्रमोद रंजन मुखर्जी ने बताया कि चानक काफी गहरा और खतरनाक था जिस कारण चानक में जाने के लिए कई इक्विपमेंट की आवश्यकता थी जैसे-जैसे रेस्क्यू कार्य आगे बढ़ता गया, कई चीजों की आवश्यकता पड़ी, उसे मंगाया जा रहा था जिस कारण देर हुआ लेकिन शव को निकाल लिया गया। कहा की इसमें बीसीसीएल के सभी अधिकारियों का काफी सहयोग मिला।

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed