सिंदरी (DHANBAD) : अन्तर्राष्ट्रय योग दिवस के अवसर पर आज बी.आई.टी. सिन्दरी में ‘आज प्रातः 6:30 बजे लेक्चर कम्पलेक्स हॉल के सामने एक, योग शिविर का आयोजन किया गया। इस योग शिविर मैं संस्थान के निदेशक शिक्षक एव शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने भाग लिया। योग शिविर में शामिल डा. पंकज राय निदेशक के साथ डा. राजीव कुमार वर्मा, डा. सी. ठाकुर, डा. बी. एन. राय, डा. बी. डी. यादव, धनेश्वर महतो, अमर प्रकाश, प्रो. नरेश चौधरी, डी आर. मूई, अभिषेक हेम्ब्रम, प्रो. प्रशांत कुमार, अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
शिक्षक्षेत्तर कर्मचारियों में श्री राजकुमार शर्मा, श्री देवनंदन, श्री सुनिल कुमार, श्री सुधीर तथा अन्य मौजूद रहे। योग प्रशिक्षक के रूप में आर्ट ऑफ लीविंग की डा. अनुप्रिया गुप्ता एवं प्रो. अपणी दास शिविर में मौजूद रहे। प्रारंभ में डा राजीव योग शिविर के संचालक व राजीव कुमार वर्मा ने योग पर प्रकाश डालते हुए योग प्रशिक्षक डा. अनुप्रिया गुत्ता का अभिनंदन किया एवं स्वागत किए। तत्पश्चात् डा.अनुत्रिमा गुप्ता द्वारा योग के विभिन्न आसन जैसे यथा सूक्ष्म व्यायाम, ताड़ासन, तिर्भक ताडासन, नितली प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, आसन, पवनमुक्तासन भ्रामरी प्राणायाम आदि किया तथा क्रियाएं करवाई गई राजीव कुमार वर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ आयोजन का समापन हुआ।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान