तिसरा (DHANBAD) : धनबाद में बाइक चोरी की वारदात में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई के तहत पुलिस की विशेष टीम ने पांच बाइक लिफ्टर को गिरफ्तार किया है जो बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे।
बता दे की तिसरा थाना परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक श्री ह्रदीप पी जनार्दनन ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त के अनुसार तिसरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत खास कुईयां के रहने वाले दो शातिर अपराध कर्मी गिरोह बनाकर झरिया एवं धनबाद जिला के अन्य जगहों से मोटरसाईकिल चोरी करने हेतु एकत्रित हुए है। सूचना पर तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार एवं घनुडीह ओपी प्रभारी पवन कुमार के नेतृत्व में टीम बनाकर छापामारी किया गया।
छापामारी के क्रम में तिसरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत खास कुइयां स्थित बीसीसीएल के टुटी- फुटी मकान के पास से सोनू सिन्हा तथा भोलु महतो को चोरी का योजना बनाते हुए चोरी के चार मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा गया है।पकडे गए दोनों अभियुक्तों के द्वारा अपने अन्य सहयोगियों का नाम तथा चोरी किये गये अन्य मोटरसाईकिल के संबंध में बताया गया।
जिसके पश्चात अभियुक्तों के निशानदेही पर सुरूगाँ, चांद कुईयां, कुसमाटाड़ इत्यादि जगहों से अन्य आठ चोरी के मोटर साईकिल को बरामद किया गया तथा इनके अन्य तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है।
बता दे कि गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ करेगी और उनका कनेक्शन खंगाला जाएगा, वहीं इस छापेमारी में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को रिवार्ड दिया जाएगा।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान