सिंदरी (DHANBAD) : 21 जून को प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस योग की प्राचीन भारतीय पद्धति और शारीरिक और मानसिक हेल्थ के लिए इसके लाभों के बारे में वैश्विक जागरूकता को बढ़ावा देता है। इस अवसर पर योग के अभ्यास को बढ़ावा देने के लिए हर्ल परिसर स्थित स्पंदन क्लब में योगा दिवस मनाया गया, जहां धनबाद से ब्रह्मा कुमारी की अनु दीदी एवं उनके टीम द्वारा सबों को योगाभ्यास करवाया। मौके पर मौजूद प्लांट प्रमुख सुरेश प्रमाणिक ने योगासन के बाद वहां मौजूद सभी कर्मचारियों को निरंतर योगा करने का सलाह देते हुए कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा की अमूल्य देन है। यह मन और शरीर की एकता का प्रतीक है। अपनी जीवन शैली को बदलकर और चेतना पैदा करके, यह भलाई में मदद कर सकता है। मौके पर वीपी गौतम माजी, एचआर हेड संत सिंह, एचआर मंसुल जैन, होशियार सिंह, समेन्द्र, अभिनय सिंह सहित सभी हर्ल कर्मचारी मौजूद थे।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान