धनबाद (DHANBAD) : आर्ट ऑफ लिविंग ब्यूरो ऑफ कम्युनिकेशन धनबाद मीडिया प्रभारी मयंक सिंह ने आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जानकारी सांझा किया, प्रातः ६ बजे से शहर के विभिन्न स्थानों, संस्थानों पर एओल प्रशिक्षक, वॉलंटियर, योग अभ्यास करवाने मे तत्पर थे।
वॉलंटियर संदीप कौशल के साथ डा राम नारायण प्रसाद (एओएल डीडीसी बोकारो) ने धनबाद मंडल कारा में करीब २५० बंदियों को और धनबाद कोर्ट परिसर मे करीब ३० न्यायाधीश,
प्रशिक्षक मयंक सिंह के साथ प्रशिक्षिका सोनी कुमारी ने १०वी वाहनी रेलवे सुरक्षा विशेष बल मे करीब २०० कर्मी, पीवीआर आइनॉक्स प्रभातम मल्टीप्लेक्स मे करीब 25 कर्मी,
वही प्रशिक्षक गौतम जगन्नाथ ने सरायढेला पीवीआर मे वॉलंटियर रामाधार प्रसाद के साथ ३० कर्मीगण,
प्रशिक्षिका सोनाली सिंह ने ऑनलाइन ज़ूम पर कार्मेल स्कूल धनबाद की करीब ३०० छात्राएं,
वॉलंटियर रामाधार प्रसाद ने आयकर विभाग मे करीब ३० अधिकारियों,
डा. अनुप्रिया गुप्ता बीआईटी सिंदरी के ३० और बीबीएमकेयू के करीब ४० कर्मचारियों को योग प्रशिक्षण कराया।
पूरे कार्यक्रम में सभी भाग लेने वालो को गुरदेव श्री श्री रविशंकर जी के ज्ञान – खुश, स्वस्थ और मस्त रहने का गुर भी प्रदान किया गया और अपने स्वास्थ के लिए प्रत्येक दिन सहज और सजग मन से रहने की जागरूकता बढ़ाई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आर्ट ऑफ लिविंग वॉलंटियर जूही महतो, सुतापा मंडल, अवनी धृति, प्रिंस जायसवाल के साथ सुरक्षा बल के मिथलेश कुमार राय, डिविजनल इंस्पेक्टर अरुण दुबे, काराधीक्षक प्रभारी बिनोद कुमार, कारापाल दिनेश प्रसाद, धनबाद पीवीआर जीएम दीपक चौधरी, एचआर इशिका सिंह, संयुक्त आयकर उपायुक्त सीमा दास, आयकर अधिकारी अशोक कुमार, डीएलएसए सचिव राकेश रंजन, न्यायाधीश राम शर्मा, न्यायाधीश नताशा बारला, बीबीएमकू कुलपति पवन कुमार, कुलसचिव डा. कौशल कुमार, संयोजक पुष्प कुमारी, बीआईटी डायरेक्टर डा. पंकज राय, फैकल्टी इंचार्ज डा. राजीव शर्मा व डा. सी ठाकुर आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान