गगन भेदी नारे के साथ गोलकडीह में कॉमरेड एके राय का जन्मदिन मनाया गया

गगन भेदी नारे के साथ गोलकडीह में कॉमरेड एके राय का जन्मदिन मनाया गया

Share The NEWS

गगन भेदी नारे के साथ गोलकडीह में कॉमरेड एके राय का जन्मदिन मनाया गया

तिसरा(JHARIA) : BCKU ,कार्यालय गोलकडीह में कॉमरेड ए. के. राय का जन्मदिन मनाया गया और गगन भेदी नारे लगाए गए कॉम. ए. के.राय को लाल सलाम, राय साहब को हम नही भूलेंगे, मजदूर एकता जिंदाबाद, साथ ही कॉम. तुलसी रवानी , केंद्रीय सचिव सह क्षेत्रीय सचिव,BCKU,ने बताया कि कॉम. राय साहब अपना सब कुछ यहां के मजदूर किसान के लिए निछावर कर दिया, आम जनता के ऊपर हो रहे शोषण अत्याचार के खिलाफ लोगो को संगठित कर आंदोलन शुरू किए और शोषण अत्याचार से मुक्त कराया,आम जनता के जैसा साधारण जिवन जिये ईमानदारी का मिशाल कायम किये जबकि आज का नेता एक बार सांसद , विधायक बन गया तो कई पुस्त इंतजाम कर लेते हैं।

गगन भेदी नारे के साथ गोलकडीह में कॉमरेड एके राय का जन्मदिन मनाया गया

वही पर राय साहब तीन बार सांसद विधायक बने लेकीन अपने लिए कुछ भी नहीं किया, आम जनता की तरह आम जनता के विच अपना जीवन समर्पित कर दिया इस लिए हम लोगो को भी इनके मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए ताकि समाज में स्वच्छ सन्देश दिया जा सके जन्म दिन कार्यक्रम निम्न साथीयो ने भाग लिया जैसे तुलसी रवानी,राजेंद्र पासवान, सुमन सिंह,प्रदीप रवानी,अलाउद्दीन अंसारी,जगदीश मंडल,गणेश पटेल,इम्तियाज मियां, शंकर कुमार साव,हरेश कुमार,गायन रविदास, एमडी अल्लीमुदिन, दिनेश चंद्रा, संतोष कुमार महतो,राजा राम पासवान,साबिर मिया,बासुदेव दास, दारा कांत चंद्रा सुदर्शन रवानी ,मजीद अंसारी,इत्यादि।

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed