तिसरा(JHARIA) : BCKU ,कार्यालय गोलकडीह में कॉमरेड ए. के. राय का जन्मदिन मनाया गया और गगन भेदी नारे लगाए गए कॉम. ए. के.राय को लाल सलाम, राय साहब को हम नही भूलेंगे, मजदूर एकता जिंदाबाद, साथ ही कॉम. तुलसी रवानी , केंद्रीय सचिव सह क्षेत्रीय सचिव,BCKU,ने बताया कि कॉम. राय साहब अपना सब कुछ यहां के मजदूर किसान के लिए निछावर कर दिया, आम जनता के ऊपर हो रहे शोषण अत्याचार के खिलाफ लोगो को संगठित कर आंदोलन शुरू किए और शोषण अत्याचार से मुक्त कराया,आम जनता के जैसा साधारण जिवन जिये ईमानदारी का मिशाल कायम किये जबकि आज का नेता एक बार सांसद , विधायक बन गया तो कई पुस्त इंतजाम कर लेते हैं।
वही पर राय साहब तीन बार सांसद विधायक बने लेकीन अपने लिए कुछ भी नहीं किया, आम जनता की तरह आम जनता के विच अपना जीवन समर्पित कर दिया इस लिए हम लोगो को भी इनके मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए ताकि समाज में स्वच्छ सन्देश दिया जा सके जन्म दिन कार्यक्रम निम्न साथीयो ने भाग लिया जैसे तुलसी रवानी,राजेंद्र पासवान, सुमन सिंह,प्रदीप रवानी,अलाउद्दीन अंसारी,जगदीश मंडल,गणेश पटेल,इम्तियाज मियां, शंकर कुमार साव,हरेश कुमार,गायन रविदास, एमडी अल्लीमुदिन, दिनेश चंद्रा, संतोष कुमार महतो,राजा राम पासवान,साबिर मिया,बासुदेव दास, दारा कांत चंद्रा सुदर्शन रवानी ,मजीद अंसारी,इत्यादि।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान