BIT सिंदरी में एक दिवसीय कार्यशाला Software Defined Radio का आयोजन

BIT सिंदरी में एक दिवसीय कार्यशाला Software Defined Radio का आयोजन

Share The NEWS

BIT सिंदरी में एक दिवसीय कार्यशाला Software Defined Radio का आयोजन

सिंदरी(SINDRI) : बीआईटी सिंदरी के इलेक्ट्रॉनिक एवं कम्युनिकेशन विभाग में प्लेटिनम जुबिली सेलिब्रेशन वर्ष में हो रहे कार्यक्रम श्रीखालाओं के तहत एकदिवसीय कार्यशाला Software Defined Radio का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता शंकर नायर एकेडेमिका, पुणे से थे। इस दौरान कार्यशाला के विषय पर डॉक्टर अरविंद कुमार, सहायक प्राध्यापक सह कार्यशाला के समन्वयक, ने प्रकाश डाला। वहीं कार्यक्रम की शुरुआत प्रोफेसर एम. जी. तियारी, विभागाध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक एवं कम्युनिकेशन एवं संस्थान के निदेशक प्रोफेसर पंकज राय ने ज्ञानवर्धक व मार्गदर्शी वचनों के साथ हुआ।

BIT सिंदरी में एक दिवसीय कार्यशाला Software Defined Radio का आयोजन

इस कार्यशाला के विषय विशेषज्ञ के रूप में शंकर नायर, टेक्निकल हेड, एकेडेमिका, पुणे ने योगदान दिया। वहीं कार्यशाला का निर्वाध आयोजन एवं प्रबंधन का श्रेय समन्वयक डॉक्टर अरविंद कुमार एवं डॉक्टर प्रशांत कुमार सिंह के द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में बीआईटी सिंदरी के अलावा RVSCET जमशेदपुर, GGSESTC, बोकारो, राजकीय महीला पॉलीटेक्नीक बोकारो एवं अन्य विभागों से लोगों ने भाग लिया। सर्टीफीकेट वितरण निदेशक के कर कमलो द्वारा हुआ। कार्यशाला की समाप्ती डॉक्टर प्रशांत कु. सिंह के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम का आंशिक प्रायोजक एस. एंड एस. इंटरप्राइजेज, धनबाद के द्वारा किया गया।

BIT सिंदरी में एक दिवसीय कार्यशाला Software Defined Radio का आयोजन

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed