
सिंदरी(SINDRI) : कोयलांचल के महान कॉमरेड राजनीतिक संत पूर्व सांसद कामरेड एके राय के जयंती के अवसर पर आज बीबीएम कॉलेज के प्रांगण में पौधा रोपण किया गया l सह बीबीएम इंटर कॉलेज बलियापुर के आनंद सभागार में मजदूर नेता पूर्व सांसद एके राय की जयंती मनायी गयी l जिसमें मुख्य अतिथि सिंदरी के पूर्व विधायक कामरेड आनंद महतो, मासस केंद्रीय सचिव बबलू महतो, आनंदमय पाल, मासस नेत्री सीमा देवी, प्रमुख पिंकी देवी, बिजय रजक सहित अन्य मौजूद रहे।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
कांग्रेस सेवा दल द्वारा बाबा साहेब की 135वां जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सीपीआई (एम) द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया
बाबासाहब एक नाम नही बल्कि संघर्ष, ज्ञान और सामाजिक न्याय के प्रतीक है : प्रो अनिल रजक