बेटी त्रिशिका के अन्नप्राशन पर पौधा लगाकर दिया पर्यावरण का संदेश

बेटी त्रिशिका के अन्नप्राशन पर पौधा लगाकर दिया पर्यावरण का संदेश

Share The NEWS

बेटी त्रिशिका के अन्नप्राशन पर पौधा लगाकर दिया पर्यावरण का संदेश

बलियापुर(DHANBAD) : आमटाल के समाजसेवी, पर्यावरण प्रेमी, मीडिया प्रभारी शीतल दत्ता ने अपने बेटी त्रिशिका दत्ता ( मंकू ) के अन्नप्राशन संस्कार के उपलक्ष्य पर परिवार के सदस्य तथा गांव के सामाजिक लोगों के बीच में फलदार एवं छायादार पौधे को उपहार में दे कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया l साथ में सभी कोई प्राण लिया कि ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाकर पर्यावरण के रक्षा के लिए हम सब भी अपना कर्तव्य निभाएंगे एवं आने वाले भविष्य के लिए अच्छा वातावरण हो इसके लिए प्रयास करेंगे और यह सब पेड़ जब तक बड़ा नहीं हो जाता इसका रक्षा करके इसका देखभाल करेंगे l

बेटी त्रिशिका का मां ज्योति दत्ता का कहना है आज मेरी बेटी के जीवन का प्रथम अन्न ग्रहण के दिन के शुभ अवसर पर हम लोग ने वृक्ष लगाए l उस वृक्ष को भी अपना बेटी की तरह देखभाल करेंगे और उसको भी बड़ा होने तक रक्षा करने का पूरा प्रयास करेंगे और सभी से अपील भी करेंगे कि सब कोई अपने अपने क्षेत्र में अपने क्षमता अनुसार वृक्ष लगाकर उसकी देखभाल करें। आए हुए सभी सम्माननीय लोगों ने कहा कि एक पौधा लगाना दस बच्चों के पालन पोषण के समान है। इस शुभ उपलक्ष पर मौजूद रहें माननीय सिंदरी के पूर्व विधायक आनंद महतो ,माननीय निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी, चंद्रदेव महतो (बबलु दा ), प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी ,प्रभास पाल, प्रेमांशु पाल, विजय दत्ता ,सनातन दत्ता ,दुलाल दत्ता, भैभव सिन्हा,हारु बावरी,राजकुमार रॉय,डॉ राजेश सिंह ,शारदा देवी, अंकुर रॉय, महावीर बावरी, बबलू बावरी ,गोविंद बावरी, टिंकू दत्ता , रंजीत चक्रवर्ती,सुधा दत्ता ,प्रिया दत्ता ,वीर दत्ता ,प्रसनजीत पाल, सुबल पाल ,गीता पाल , विश्वजीत पाल, लक्ष्मी दत्ता , ,दीपाली देवी, आनंद महिपाल , असित चटर्जी, विधान चक्रवर्ती,सपन बनर्जी, संजय गोराई ,सुनील बावरी,राजेश दास, प्रदीप प्रमाणिक ,बिस्वजीत बनर्जी ,रॉकी चटर्जी, अजय चंद्रा ,मानिक दे, काजल दे, आमोद बावरी,सीमा देवी,आशीष भट्टाचार्य ,जितेंद्र मंडल , कोईला ,अशोक चौधरी, जयंत पाल, श्वेता रावत ,बलराम ग्रहआचार्य ,अचिंता चटर्जी, उमेश चौबे, सदानंद महतो,आनंद ग्रहआचार्य, संजय गनक आलोक माझी,सुरजीत चंद्र , युधिष्ठिर महतो, रंजीत महतो,दिनेश महतो एवं समस्त परिवार के सदस्य तथा सम्मानित ग्रामवासी।

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए बलियापुर धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed