गुरु अर्जन देव जी के शहादत दिवस पर सजाई गई छबील,सुख समृध्दि की अरदास कर सेवादारों ने पिलाया राहगीरों को शरबत

गुरु अर्जन देव जी के शहादत दिवस पर सजाई गई छबील,सुख समृध्दि की अरदास कर सेवादारों ने पिलाया राहगीरों को शरबत

Share The NEWS

गुरु अर्जन देव जी के शहादत दिवस पर सजाई गई छबील,सुख समृध्दि की अरदास कर सेवादारों ने पिलाया राहगीरों को शरबत

सिंदरी(SINDRI) : गुरु अर्जन देव जी के शहादत दिवस पर छबील सजाई गई। वहीं सुख समृद्धि की अरदास कर सेवादारों ने राहगीरों को शरबत पिलाया। शहीदों के सरताज गुरु अर्जन देव जी के शहादत दिवस पर छबील (ठंडा मीठा शरबत) लगाई गई। सर्वप्रथम सिंदरी गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथि सरदार बलवीर सिंह द्वारा विश्व शांति के लिए अरदास की गई। तपती गर्मी में आने जाने वाले सभी राहगीरों को ठंडा मीठा शरबत एवं चना प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने अपने व्यावसायिक और निजी वाहनों को रोक प्रसाद ग्रहण किया। छबील की सेवा में सिखों के अलावा अन्य धर्मों के श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया।बताते चलें कि छबील लगाने का मुख्य तात्पर्य यह है कि 1606 में मुगल बादशाह जहांगीर ने ईषया के कारण गुरु अर्जन देव जी को शहीद कर दिया था। गुरु अर्जन देव सत्य की रक्षा के लिए शहीद हो गए, मगर जुल्म के आगे नहीं झुके। इसी की याद में हर वर्ष गुरु अर्जन देव जी के शहादत दिवस पर सिख समाज द्वारा छबील लगाई जाती है। मौके पर परमजीत सिंह, हरपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, जसप्रीत सिंह, हरदीप सिंह, सिंदरी गुरुद्वारा के प्रधान स्मृति नागी, जगदेव सिंह, जगदीश्वर सिंह, मनजीत उप्पल, हरिंदर सिंह, बलबीर सिंह नागी, योगिंदर सिंह, गुरमीत सिंह, जसपाल कौर, रीता कौर, कुलवंत कौर, गुरप्रीत कौर, संतोख रानी, मंजीत कौर, हरभजन कौर, हरजीत कौर आदि शामिल रहे।

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए सिंदरी धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed