सिंदरी(SINDRI) : बीआईटी सिंदरी में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के 2020 बैच के छात्रों का विभाग के प्रोफेसरों के साथ फोटोशूट हुआ l उसके बाद प्रोफेसरों ने छात्रों को जीवन में आगे बढने के लिए और श्रेष्ठ होने के लिए बताया | सभी छात्र आपस में भी मिल रहे थे और बातें कर रहे थे | छात्रों ने प्रोफेसरो से काफी सारी बातें की और उनसे बहुत सारा ज्ञान प्राप्त किया | मौके पर प्रो.जगबीर सिंह, प्रो. अरविंद , प्रो. प्रवीण साहू , प्रो.अमर प्रकाश सिन्हा मौजूद थे।फाइनल ईयर के छात्रों में आनंद, अभिषेक, शिवम, बादल, गायत्री, अंजलि, अंकित, अमन, निकिता आदि मौजूद थे।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए सिंदरी से ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान