सिंदरी(SINDRI) : रोडाबांध में तन्मय सेन के जनरल स्टोर में रात को चोरों ने ताला काट कर चोरी कर ली। यह दुकान बिल्कुल रोड पर स्थित है जहां काफी चहल-पहल रहती है। चोरी की यह घटना सिंदरी थाना के समीप में हुई है, जिससे साफ जाहिर होता है कि चोरों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है।
तन्मय सेन ने मोबाइल पर यह सूचना चेंबर के अध्यक्ष दीपक कुमार दीपू को दी। दीपू ने इस चोरी की कड़ी निंदा की है और पुलिस प्रशासन से अपील की है कि वे जल्द से जल्द चोरी को अंजाम देने वालों को पकड़ें और आगे इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएं।
चोरों का ताला काटकर चोरी करना अपने आप में पुलिस प्रशासन के लिए खुली चुनौती है। यह घटना तब हुई जब पास ही पेट्रोलिंग होती है, थाना बगल में है, डीएसपी कार्यालय बगल में है, स्टेट बैंक और पोस्ट ऑफिस जैसी संस्थाएं भी समीप में हैं। इसके बावजूद चोरी का होना एक बड़ी घटना है।
दीपक कुमार दीपू ने थाना इंचार्ज से बात की है और इसे एक बाहरी गैंग का काम माना है। उन्होंने पुलिस से मुस्तैदी से जांच करके कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है ताकि ऐसे चोरों को तुरंत पकड़ा जा सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए सिंदरी से ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान