48 साल के बाद न्यायालय का फैसला, एफसीआई को मिली जीत, महिलाओं ने सांसद ढुल्लू महतो से मांगी मदद

48 साल के बाद न्यायालय का फैसला, एफसीआई को मिली जीत, महिलाओं ने सांसद ढुल्लू महतो से मांगी मदद

Share The NEWS

48 साल के बाद न्यायालय का फैसला, एफसीआई को मिली जीत, महिलाओं ने सांसद ढुल्लू महतो से मांगी मदद

सिंदरी(SINDRI) : सिंदरी के एफसीआई बनाम स्वर्गीय धर्मदेव सिंह और अन्य का, मुकदमा संख्या 64/1980 सिविल जज फोर की अदालत में 48 साल बाद फैसला आया है, जिसमें एफसीआइ को जीत हुई है, जिस विवादित जमीन का फैसला आया है उसमें गौशाला में चार पीढ़ी से, लगभग सौ परिवार गुजर बसर करते आ रहे हैं, इतने वर्ष के बाद फैसला आने से झुगी झोपड़ी, में गुजर बसर करने वाले के बीच हताशा का वातावरण है,
लोग मांग कर रहे है कि वैकल्पिक व्यवस्था के बाद हीं इस स्थान को खाली कराया जाय, अन्यथा हमलोग मरने को विवश होंगे।

48 साल के बाद न्यायालय का फैसला, एफसीआई को मिली जीत, महिलाओं ने सांसद ढुल्लू महतो से मांगी मदद

जिनके साथ एफसीआई का मुकदमा चला उनकी मृत्यु हुए 10 वर्ष से ज्यादा हो गए। उनकी तीसरी पीढ़ी के साथ अन्य भूभाग में लगभग सौ परिवार रहते है, जनप्रतिनिधि चुनाव के समय कई आए और वादा करते रहे, किसी को उजड़ने नहीं दिया जाएगा, आज संकट के बीच अभी तक कोई जनप्रतिनिधि नहीं आएं हैं।

 

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए सिंदरी से ब्यूरो रिपोर्ट।

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed