उपायुक्त के निर्देश पर खनन विभाग ने अलकडीहा ओपी क्षेत्र में मारा छापा, कई कोयले की मुहानो को किया बंद, छापेमारी के पहले ही कोयला तस्कर फरार

Share The NEWS

उपायुक्त के निर्देश पर खनन विभाग ने अलकडीहा ओपी क्षेत्र में मारा छापा, कई कोयले की मुहानो को किया बंद, छापेमारी के पहले ही कोयला तस्कर फरार

झरिया(DHANBAD) : लोकसभा चुनाव के समापन होते ही कोयला तस्करों ने एक बार फिर अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। पूरे जिले में कोयला तस्करी का धंधा बेखौफ चल रहा है। गुरुवार को इसी क्रम में धनबाद उपायुक्त के निर्देश पर अभियान चलाया गया। जहां अलकडीहा ओपी में बड़े पैमाने पर कोयले की तस्करी की सूचना पर खनन विभाग ने सुरुंगा काली मंदिर, सेठ कोठी, गुड़गुड़िया सहित अन्य जगहों पर छापेमारी अभियान चलाया। इन जगहों पर इतनी बड़ी संख्या में अवैध खनन स्थल देख सभी विभाग के अधिकारी सकते में आ गए। उसके बाद खनन विभाग, अलकडीहा पुलिस और CISF ने सभी खनन स्थल की भराई शुरू की। खनन विभाग का कहना है कि अलकडीहा ओपी में अवैध खनन की सूचना पर धनबाद उपायुक्त के निर्देश पर छापेमारी अभियान की जा रही है। वहीं छापेमारी के दौरान खनन निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक ने बताया कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगी। आप को बताते चले कि कई दिनों से धनबाद उपायुक्त को अलकडीहा ओपी में अवैध उत्खनन की सूचना मिल रही थी। लेकिन अलकडीहा पुलिस इससे इंकार कर रही थी।

उपायुक्त के निर्देश पर खनन विभाग ने अलकडीहा ओपी क्षेत्र में मारा छापा, कई कोयले की मुहानो को किया बंद, छापेमारी के पहले ही कोयला तस्कर फरार

उसके बाद उपायुक्त ने टीम बनाकर छापेमारी करवाई। खनन विभाग ने छापेमारी के दौरान अवैध खनन के मुहाने को बीसीसीएल के सहयोग से बुलडोजर से बंद करवाया गया। वहीं इस घटना के बाद से कोयला तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों की माने तो छापेमारी की सूचना कोयला तस्करो को पहले ही मिल गई थी, जिससे सभी लोग फरार हो गए। खनन विभाग की माने तो इस मामले में किसी केगिरफ्तारी की सूचना नहीं है। बता दे की इन दिनों अलकडीहा ओपी क्षेत्र में अवैध खनन के साथ साथ कोलियरी के आउटसोर्सिंग से बड़े पैमाने पर कोयला तस्करी जारी है। लेकिन पुलिस मानने को तैयार नहीं है। वही मामले के बाद पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में कोयला तस्करी चलने नहीं दिया जाएगा। जबकि BCCL के अधिकारी इस मामले पर कुछ भी कहने से बचते रहे है।

उपायुक्त के निर्देश पर खनन विभाग ने अलकडीहा ओपी क्षेत्र में मारा छापा, कई कोयले की मुहानो को किया बंद, छापेमारी के पहले ही कोयला तस्कर फरार

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए झरिया से ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed