मोदी कैबिनेट में हेमा मालिनी को मिलेगी जगह! दमदारी के साथ मंत्री पद की रेस में ‘ड्रीम गर्ल’

Share The NEWS

मोदी कैबिनेट में हेमा मालिनी को मिलेगी जगह! दमदारी के साथ मंत्री पद की रेस में 'ड्रीम गर्ल'

दिल्ली(DELHI) : मथुरा से लगातार तीसरी बार जीत हासिल कर हेमा मालिनी केंद्रीय मंत्रिमंडल की दौड़ में शामिल हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम तक मंत्रालय तय हो जाएंगे। इनमें हेमा मालिनी को भी जिम्मेदारी मिल सकती है। बृहस्पतिवार सुबह हेमामालिनी दिल्ली को रवाना हो गईं। वह दिल्ली में नरेंद्र मोदी, अमित शाह सहित कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगी।मथुरा सीट पर भाजपा से जीते किसी भी सांसद को अब तक केंद्रीय मंत्री की जिम्मदारी नहीं मिली है। प्रमुख धार्मिक पयर्टन स्थल होने से यहां विकास की अपार संभावनाएं हैं। ऐसे में मथुरा को केंद्र में मंत्री पद मिलता है तो यहां की केंद्र से जुड़ेे अनेक मुद्दों का प्रभावी समाधान होने की उम्मीद है। यहां हर साल करोड़ों श्रद्धालु दर्शन को आते हैं। परिवहन और ट्रांसपोर्ट सेवा में व्यापक सुधार की गुंजाइश है। ब्रॉडगेज रेल लाइन का प्रोजेक्ट अधर में लटका है। श्रद्धालुओं की संख्या के हिसाब से एयरपोर्ट की मांग उठ रही है। उद्यम के लिहाज से साड़ी कारोबार सूरत के बाद यहां सबसे बड़ा है। यहां विकास का पहिया उस रफ्तार से नहीं घूमा, जितने की जरूरत है।

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT ब्यूरो रिपोर्ट

 

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed