झरिया(DHANBAD) : लोकतंत्र के महापर्व का आज पूरे देश में मतगणना का रुझान चल रहा है. वहीं इसी बीच धनबाद के भौरा में अज्ञात अपराधियों ने कांग्रेस नेता कालीचरण यादव पर हमला कर दिया है. घटना के बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बताया जा रहा है कि धनबाद के भौरा में स्कार्पियो से उतरते ही कांग्रेस नेता कालीचरण यादव पर अपराधियों ने हमला कर दिया. पहले से घात लगाये बैठे अपराधियों ने हमला किया. चार राउंड गोली चलने की जानकारी मिल रही है. घधटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से एक खोखा जब्त किया है. कांग्रेस नेता कालीचरण यादव बजरंगबली मंदिर पूजा करने जा रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया. गंभीर स्थिति में उनका धनबाद के जलान में इलाज चल रहा है.
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए धनबाद झरिया से ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान