धनबाद(DHANBAD) : धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने भारी बहुमत से जीत दर्ज कर लिए हैं। गिनती के शुरूआती रुझान से बढ़त मिलता रहा और अंतिम 25 राउंड की गिनती के बद बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो धनबाद लोकसभा सीट को 330065 वोट से जीत दर्ज कर लिए। इसमें ढुल्लू महतो को कुल 7,82,423 वोट मिला जबकि इनके प्रतिद्वंदी रही कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को 4,52,358 वोट मिला।
ढुल्लू महतो के जीत की घोषणा के बद भाजपा और एनडीए समर्थकों में काफी उत्साह दिखा। गिनती स्थल धनबाद कृषि बाजार समिति गेट के बाहर जमकर पटाखे फोड़े गए। वही ढुल्लू महतो अपने समर्थकों के बीच जाकर गाड़ी के ऊपर उनका अभिनंदन स्वीकार किया।इस दौरान जय श्री राम और ढुल्लू महतो के जयकारे लगाते रहे।
इस दौरान ढुल्लू महतो ने मीडिया से बात कहा कि यह जीत धनबाद लोकसभा की जनता की जीत है जनता के आशीर्वाद से ही हमें इतनी बड़ी जीत मिली है। आगे हम धनबाद के व्यापारी, बुद्धिजीवी वर्ग के लोगो और अपने नेताओं के साथ बैठकर बात करने के बाद धनबाद के विकास के लिए काम करेंगे। साथ ही कहा कि हमारी किसी से भी कोई नाराजगी नही है सभी का समर्थन मिला है सभी के सहयोग से हमे जीत साहिल हुई है। साथ ही कहा कि कुछ लोग गलत मानसिकता से मेरे ऊपर गलत आरोप लगाते है जिसका जवाब यहां की जनता उनको दी है।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान