चुनावी मतगणना के पूर्व निरसा SDPO के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च, SDPO ने कहा बिना अनुमति के नहीं निकाला जाएगा विजय जुलूस

Share The NEWS

चुनावी मतगणना के पूर्व निरसा SDPO के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च, SDPO ने कहा बिना अनुमति के नहीं निकाला जाएगा विजय जुलूस

निरसा(DHANBAD) : लोकसभा चुनाव 2024 मतगणना को लेकर चिरकुंडा थाना परिसर से, निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। वहीं जानकारी देते हुए एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने बताया कि, पूरे देश में लोकसभा चुनाव का समापन हो गया है, कल यानी चार जून चुनावी को मतगणना होना है।

चुनावी मतगणना के पूर्व निरसा SDPO के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च, SDPO ने कहा बिना अनुमति के नहीं निकाला जाएगा विजय जुलूस

जिसमें किसी एक पार्टी के विजय का परिणाम आने वाला है, जीत के बाद लोग विजय जुलूस निकालते हैं। फ्लैग मार्च का उद्देश्य है कि जीत के बाद कोई शोर सराबा हुड़दंग या विधि व्यवस्था को किसी पार्टी के द्वारा भंग नहीं किया जाना है, क्योंकि अभी आचार संहिता लागू है विजय जुलूस बिना आदेश।और परमिशन के नहीं निकाला जाएगा। जिसको लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया है।

चुनावी मतगणना के पूर्व निरसा SDPO के नेतृत्व में निकाला गया फ्लैग मार्च, SDPO ने कहा बिना अनुमति के नहीं निकाला जाएगा विजय जुलूस

फ्लैग मार्च चिरकुंडा थाना से निरसा, गल्फरबाड़ी, कुमारधुबी, पंचेत, मैथन व पूरे अनुमंडल में किया जाएगा, इसके पूर्व ही सभी पार्टी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विजय जुलूस को लेकर जानकारी दी गई है, इस दौरान निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार सिंह , चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह, पंचेत ओपी प्रभारी प्रभात रंजन राय, गल्फरबाड़ी ओपी प्रभारी नीतीश कुमार, कुमारधुबी प्रभारी पंकज कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल रहे।

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए निरसा धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed