सिंदरी(DHANBAD) : धनबाद में लोकसभा चुनाव 2024 25 मई को 25 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गयी है. संसदीय चुनाव के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। जिला उपायुक्त ने बताया कि जिले में 6 जून तक आदर्श आचार संहिता लागू है।
लोकसभा में प्रत्याशियों की जीत का जश्न मनाने के लिए जिले में विजय जुलूस निकालने से पहले प्रशासन से आवेदन कर अनुमति लेना जरूरी है. एसडीओ द्वारा अनुमति दिये जाने पर ही जुलूस निकाला जायेगा.
वहीं आज सोमवार को सिंदरी पुलिस द्वारा सिंदरी शहरपुरा मार्केट में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया। उसके बाद मोटरसाइकिल से एसके 4 आई एम टाइप sl2 डोमगढ़, सिंदरी बस्ती से लेकर एसीसी तक सिंदरी के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च प्रशासन द्वारा निकाला गया।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए सिंदरी से ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान