
तिसरा(DHANBAD) : तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार के नेतृत्व में 4 जून को मतगणना संपन्न होने से पूर्व तिसरा के विभिन्न क्षेत्रों गोलकडीह, चांदकुईयां मोड, एमओसीपी, ठाकुर मोड, मुकुंदा आदि जगहों पर संध्या समय फ्लैग मार्च निकाली गई। क्षेत्र में किसी तरह कि आपसी बैर भाव के कारण किसी प्रकार की अशान्ति और असमाजिक तत्वो द्वारा जीत और हार के चक्कर में अनहोनी न हों। इस अवसर पर घनुडीह ओपी प्रभारी पवन कुमार, अब्दुल कलाम, दूम्बी पडैया, बलदेव यादव आदि शामिल थें।
More Stories
कांग्रेस सेवा दल द्वारा बाबा साहेब की 135वां जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सीपीआई (एम) द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया
बाबासाहब एक नाम नही बल्कि संघर्ष, ज्ञान और सामाजिक न्याय के प्रतीक है : प्रो अनिल रजक