चुनावी मतगणना के पूर्व पुलिस मुस्तैद, तिसरा पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च, SDPO ने कहा बिना अनुमति के नहीं निकाला जाएगा विजय जुलूस

चुनावी मतगणना के पूर्व पुलिस मुस्तैद, तिसरा पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च, SDPO ने कहा बिना अनुमति के नहीं निकाला जाएगा विजय जुलूस

Share The NEWS

चुनावी मतगणना के पूर्व पुलिस मुस्तैद, तिसरा पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च, SDPO ने कहा बिना अनुमति के नहीं निकाला जाएगा विजय जुलूस

तिसरा(DHANBAD) : तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार के नेतृत्व में 4 जून को मतगणना संपन्न होने से पूर्व तिसरा के विभिन्न क्षेत्रों गोलकडीह, चांदकुईयां मोड, एमओसीपी, ठाकुर मोड, मुकुंदा आदि जगहों पर संध्या समय फ्लैग मार्च निकाली गई। क्षेत्र में किसी तरह कि आपसी बैर भाव के कारण किसी प्रकार की अशान्ति और असमाजिक तत्वो द्वारा जीत और हार के चक्कर में अनहोनी न हों। इस अवसर पर घनुडीह ओपी प्रभारी पवन कुमार, अब्दुल कलाम, दूम्बी पडैया, बलदेव यादव आदि शामिल थें।

About The Author


Share The NEWS

You may have missed