
झरिया(DHANBAD) : झरिया थाना क्षेत्र के भागा स्टेशन के समीप में रविवार दोपहर को मारपीट की घटना हुई जिसमे झरिया निवासी युवक कृष को गंभीर चोट आई है। जिसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
घटना को लेकर कृष कुमार के चाचा संतोष साहू ने बताया की कृष अकेले स्कूटी से अपने दोस्त के घर भागा जा रहा था इसी क्रम में भागा निवासी रंजन साहू का बेटा यश कुमार, राहुल कुमार और रंजन साहू का दो बॉडीगार्ड हमला कर दिया पिस्टल के बट से सिर पर मारा साथ ही डंडा से बुरी तरह पीटा गया जिससे कृष को सिर और पर्ट में गंभीर चोट आई है। किसी तरह ये जान बचाकर भागा और घर में सूचना दिया।
जिसके बाद हमलोग गंभीर रूप से घायल कृष को अस्पताल लेकर आए है। कहा की करीब एक महीने पहले रंजन साहू का बेटा यश कुमार और कृष में विवाद हुआ था जिसे हमलोग मिलकर सुलझा लिए थे। लेकिन वे लोग जान से मरने की धमकी दिया था, जान मारने की नियत से ही उनलोग ने आज हमला किया है। मामले को लेकर झरिया थाना में आवेदन भी दिया गया है। पुलिस मामले की जानकारी ली है। वही रंजन साहू ने मामले को लेकर कहा की ये बच्चा बच्चा का विवाद है, पिस्टल की जहां तक बात है तो पिस्टल तो चुनाव को लेकर थाना में जमा है।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए झरिया से ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
एडीएम और एसडीएम ने किया जिले का भ्रमण, विधि व्यवस्था का लिया जायजा
वासंतिक नवरात्र एवं रामनवमी पूजन कार्यक्रम हुआ सम्पूर्ण
झामुमो कार्यालय में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पूर्व मंत्री स्व: जगरनाथ महतो की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई