सिंदरी नगर कांग्रेस कमिटी महिला समिति के पांच वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर महिला मिलन समारोह आयोजित

सिंदरी नगर कांग्रेस कमिटी महिला समिति के पांच वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर महिला मिलन समारोह आयोजित

Share The NEWS

सिंदरी नगर कांग्रेस कमिटी महिला समिति के पांच वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर महिला मिलन समारोह आयोजितसिंदरी(SINDRI) : सिंदरी नगर काग्रेस कमिटी महिला समिति के पांच वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य पर सिंदरी नगर महिला अध्यक्ष सुश्री मधु फिलिप्स की अध्यक्षता में महिला मिलन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें महिला मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झरिया की लोकप्रिय विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह उपस्थित रही। इस अवसर पर विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने सिंदरी महिला नगर समिति के सदस्यों को पांच वर्ष पूरे होने पर शुभकामनाएं दी, तथा महिला सशक्तिकरण पर महिलाओं को जागरूक किया। मौके पर FCI (वेलफेयर) एसोसिएशन अध्यक्ष की पत्नी बलवीर कौर , सुनीता देवी, सुनीता मोदक, रुमा दत्ता, कांती मोदक, प्रिय फिलिप्स, बिन्दु सिंह, नेहा देवी,पुजा देवी, मंटी कुमार, राज बहादुर, कमल कुमार, पुतुल देवी, सोमी प्रसाद, रोजी फ्रांसीस आदि अन्य महिलाऐ उपस्थित थीं।

सिंदरी नगर कांग्रेस कमिटी महिला समिति के पांच वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर महिला मिलन समारोह आयोजित

जिसके बाद झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह जनता मजदूर संघ बच्चा गुट के सिंदरी कार्यालय पर पहुंची। जहां उपस्थित जनता मजदूर संघ के समर्थकों को विगत दिनों सिंदरी में व्याप्त पानी की समस्या में सिंदरी के लोगों को लगातार तीन दिन स्वच्छ पेयजल वितरित करने के लिए सभी समर्थकों को धन्यवाद दी।

सिंदरी नगर कांग्रेस कमिटी महिला समिति के पांच वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर महिला मिलन समारोह आयोजित

 

मौके पर धनबाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री दिलीप मिश्रा एवं जनता मजदूर संघ के समर्थकों ने सिंदरी के समस्या से उन्हें अवगत कराया।

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए सिंदरी से ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed