
जिसमें 60 मरीजों की आंख का जांच किया गया और 10 लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गये। जिन लोगों का मोतियाबिंद है उनके पास आयुष्मान भारत योजना कार्ड, आधार कार्ड, लाल कार्ड की व्यवस्था है उनलोगों को ASG EYE HOSPITAL के द्वारा निशुल्क इलाज की सुविधा दी जाएगी।
कई लोगों में जांच के दौरान चश्मा बदलने एवं ड्रॉप डालने की बात कही गयी । कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी सह भाजपा मंडल उपाध्यक्ष कुलदीप साव और मुखिया प्रतिनिधि संजय दास की ओर से कराया गया। जबकि तीसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार ने सबसे पहले जांच करा कर कार्यक्रम का शुरूआत किया। इस अवसर पर अस्पताल के मार्केटिंग अधिकारी रवि कुमार सिंहा, अभिषेक आनंद, और सीनियर अप्टम मैट्रिक्स रचना कुमारी की टीम की ओर से जांच किया गया।
टीम के लोगों ने बताया कि हमारा उद्देश्य है अधिक से अधिक लोगों का जांच हो और गरीब लोगों को इससे फायदा हो खासकर कोलियरी क्षेत्र में आंख के मरीजों की संख्या अधिक पाई जाती है कारण है कि यहां डस्ट काफी है इसलिए 3 या 6 महीना के अंदर नियमित लोगों को जांच करना चाहिए और चश्मा बदलना चाहिए डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए।
सेवा की भावना से हम लोग कार्यक्रम का आयोजन करते हैं ताकि जो लोग अस्पताल नहीं पहुंच सकते हैं उनको लाभ मिल सके। जिन लोगों में जांच के बाद मोतियाबिंद के लक्षण मिले, उनको हम लोग अपने वाहन से ले जाएंगे और ऑपरेशन कर उनके घरों तक पहुंचाएंगे।
मौके पर भाजपा पश्चिम उपाध्यक्ष जयराम रवानी, पंचायत समिति सदस्य तपन रजक, हीरालाल मोदक, सर्वेश पासवान, रामप्रवेश निषाद, गुप्तेश्वर साह, अजय भुइयां, अरविंद प्रसाद, विजय प्रसाद, सुमित्रा देवी आदि उपस्थित थे।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए झरिया से ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
कांग्रेस सेवा दल द्वारा बाबा साहेब की 135वां जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सीपीआई (एम) द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया
बाबासाहब एक नाम नही बल्कि संघर्ष, ज्ञान और सामाजिक न्याय के प्रतीक है : प्रो अनिल रजक