सिंदरी(SINDRI) : एफसीआई वीएस एस इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों एवं हर्ल के वाइस प्रेसिडेंट सुरेश प्रसाद प्रमाणिक एवं हर्ल के HR संत सिंह के बीच सिंदरी के समस्याओं को लेकर एक सौहार्द पूर्ण वातावर्ण में चर्चाएं हुई। उनसे बिजली और पानी के ऊपर ही इस कठिन समय में किस तरह निदान निकल जाए, उसी पर चर्चाएं हुई। उनके अनुसार जेबीवीएनएल को जो भी आवश्यक सामग्री की आवश्यकता थी उसे प्रबंधन द्वारा दूर करने की प्रयास जारी है। पानी की समस्या का निदान आज की स्थिति में कर दिया गया है। और उसमें भी भविष्य के लिए जो कुछ करना होगा वह हर्ल प्रबंधन करने के लिए तैयार है। स्वास्थ्य के ऊपर भी उनसे वार्ता हुई उनके अनुसार हर्ल का स्वास्थ्य केंद्र जो आज की तारीख में रोड़ा बांध पानी टंकी के नीचे स्थित है ,उसे गर्ल हाई स्कूल के हाल में लाया जाएगा। वहां पर स्त्री रोग विशेषज्ञ, मेडिकल फिजिशियन एवं सर्जन भी उपलब्ध रहेंगे। गर्मी के पहले एसोसिएशन और हर्ल के स्वजन से मेडिकल कैंप लगाया जाता रहा है ,उसे पुनः चालू किया जाएगा। सिंदरी कॉलोनी के अंदर स्ट्रीट लाइट अपने मॉनिटरिंग के तहत धनबाद नगर निगम के माध्यम से लगाने का प्रावधान भी करने को तैयार है। श्मशान घाट का भी नबीकरण किया जायगा। वहां पर सोलर लाइट लगाया जायेगा। बैठक में उपस्थित सदस्य:
श्रीमती कांति सिंह ,उमाशंकर सिंह ,आरसी प्रसाद, एसपी शाह, जागेश्वर पंडितइस बैठक के पूर्व हर्ल के MD एवं एसोसिएशन के अध्यक्ष सेेेेवा सिंह एवं सचिव उमाशंकर सिंह के बीच निम्न सभी समस्याओं पर वार्ता हुई थी। उसी के तहत आज की बैठक की गई है।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए सिंदरी से ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान