*सीपीआईएम के प्रत्यासी गोपिन सोरेन के पक्ष में सोनारजुडी, बरहेट में की गई नुक्कड़ सभा*

*सीपीआईएम के प्रत्यासी गोपिन सोरेन के पक्ष में सोनारजुडी, बरहेट में की गई नुक्कड़ सभा*

Share The NEWS

*सीपीआईएम के प्रत्यासी गोपिन सोरेन के पक्ष में सोनारजुडी, बरहेट में की गई नुक्कड़ सभा*बरहेट (झारखंड) : संथाल परगना के राजमहल लोकसभा क्षेत्र में एक जून को मतदान होना है, सभी प्रत्यासी चुनाव प्रचार में पसीना बहा रहें हैं। सीपीआईएम के प्रत्यासी गोपिन सोरेन के पक्ष में आज सोनारजुडी, बरहेट में नुक्कड़ सभा हुई।

*सीपीआईएम के प्रत्यासी गोपिन सोरेन के पक्ष में सोनारजुडी, बरहेट में की गई नुक्कड़ सभा*

वक्ताओं ने कहा कि सिद्धू कान्हु की जन्म स्थली बरहेट को यहां के स्थानीय सांसद और विधायक ने हमेशा उपेक्षा की है। यहां के नौजवान को बेरोजगारी में दूसरे प्रदेश में रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं जबकि यहां प्रचुर मात्रा में खनिज संपदा है, जिसका लूट कॉपोरेट घरानों द्वारा जारी है।

*सीपीआईएम के प्रत्यासी गोपिन सोरेन के पक्ष में सोनारजुडी, बरहेट में की गई नुक्कड़ सभा*

यहां के लोगों को पीने योग्य पानी भी नहीं मिलता है, इसलिए किसानों और गरीबों के नेता कामरेड गोपीन सोरेन हंसुआ हथौड़ा तारा चिन्ह में वोट देकर भरी मतों से विजयी बनाना होगा, तभी आम आदमी के मूल समस्या का समाधान होगा। नुक्कड़ सभा में वरिष्ठ नेता सुजीत भट्टाचार्य, डा. काशीनाथ चटर्जी, संतोष घोष, सुरजीत सिन्हा, विकास कुमार ठाकुर, मोहम्मद अनिलाल अंसारी, शिवानंद पाल आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

*सीपीआईएम के प्रत्यासी गोपिन सोरेन के पक्ष में सोनारजुडी, बरहेट में की गई नुक्कड़ सभा*

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए बरहेट झारखंड से ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed