
वक्ताओं ने कहा कि सिद्धू कान्हु की जन्म स्थली बरहेट को यहां के स्थानीय सांसद और विधायक ने हमेशा उपेक्षा की है। यहां के नौजवान को बेरोजगारी में दूसरे प्रदेश में रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं जबकि यहां प्रचुर मात्रा में खनिज संपदा है, जिसका लूट कॉपोरेट घरानों द्वारा जारी है।
यहां के लोगों को पीने योग्य पानी भी नहीं मिलता है, इसलिए किसानों और गरीबों के नेता कामरेड गोपीन सोरेन हंसुआ हथौड़ा तारा चिन्ह में वोट देकर भरी मतों से विजयी बनाना होगा, तभी आम आदमी के मूल समस्या का समाधान होगा। नुक्कड़ सभा में वरिष्ठ नेता सुजीत भट्टाचार्य, डा. काशीनाथ चटर्जी, संतोष घोष, सुरजीत सिन्हा, विकास कुमार ठाकुर, मोहम्मद अनिलाल अंसारी, शिवानंद पाल आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए बरहेट झारखंड से ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
कांग्रेस सेवा दल द्वारा बाबा साहेब की 135वां जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सीपीआई (एम) द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया
बाबासाहब एक नाम नही बल्कि संघर्ष, ज्ञान और सामाजिक न्याय के प्रतीक है : प्रो अनिल रजक