*सिंदरी क्षेत्र में व्याप्त बिजली समस्या को लेकर सिंदरी विधायक की पत्नी तारा देवी ने जीएम से की वार्ता*

*सिंदरी क्षेत्र में व्याप्त बिजली समस्या को लेकर सिंदरी विधायक की पत्नी तारा देवी ने जीएम से की वार्ता*

Share The NEWS

*सिंदरी क्षेत्र में व्याप्त बिजली समस्या को लेकर सिंदरी विधायक की पत्नी तारा देवी ने जीएम से की वार्ता*धनबाद(DHANBAD) : धनबाद जिला के उद्योगी नगरी कहे जाने वाले सिंदरी नगर में पिछले कुछ दिनों से लगातार लो वोल्टेज और पावर कट की परेशानी ने लोगो की नीद हराम कर दिए है, एक तरफ भीषण गर्मी और दूसरी तरफ लो वोल्टेज और पावर कट की समस्या से निजात दिलाने को लेकर सिंदरी विधान सभा के विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी सह भाजपा नेत्री तारा देवी अपने प्रति मंडल के साथ झारखंड बिजली आपूर्ति विभाग क्षेत्र धनबाद के GM अशोक कुमार सिन्हा से मिलकर वार्ता की.

*सिंदरी क्षेत्र में व्याप्त बिजली समस्या को लेकर सिंदरी विधायक की पत्नी तारा देवी ने जीएम से की वार्ता*

 

वहीं तारा देवी ने जीएम को अवगत कराया कि विगत तीन दिनों से सिंदरी क्षेत्र में अंधकार छाया है. उन्होंने जर्जर तार बदलने, लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने तथा निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति करने की मांग रखी. वहीं बिजली GM ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को गंभीरता से लेते हुए समस्याओं का समाधान अगले एक सप्ताह के भीतर कर लेने का आश्वासन दिया, साथ ही बिजली व्यवस्था में व्यापक सुधार के लिए एक माह का समय लिया है.

 

 

उन्होने कहा कि डीवीसी और हर्ल के मदद से सिंदरी में जल्द ही बिजली दुरुस्त कर दी जाएगी, और सात दिनों के अंदर सिंदरी नगर का लो वोल्टेज और पावर कट की समस्या को दूर कर दी जाएगी। वहीं विधायक पत्नी तारा देवी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि बिजली GM जल्द ही सिंदरी नगर वासी को लो वोल्टेज और पावर कट से निजात दिलाएगा।

*सिंदरी क्षेत्र में व्याप्त बिजली समस्या को लेकर सिंदरी विधायक की पत्नी तारा देवी ने जीएम से की वार्ता*

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed