
वहीं तारा देवी ने जीएम को अवगत कराया कि विगत तीन दिनों से सिंदरी क्षेत्र में अंधकार छाया है. उन्होंने जर्जर तार बदलने, लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने तथा निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति करने की मांग रखी. वहीं बिजली GM ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को गंभीरता से लेते हुए समस्याओं का समाधान अगले एक सप्ताह के भीतर कर लेने का आश्वासन दिया, साथ ही बिजली व्यवस्था में व्यापक सुधार के लिए एक माह का समय लिया है.
उन्होने कहा कि डीवीसी और हर्ल के मदद से सिंदरी में जल्द ही बिजली दुरुस्त कर दी जाएगी, और सात दिनों के अंदर सिंदरी नगर का लो वोल्टेज और पावर कट की समस्या को दूर कर दी जाएगी। वहीं विधायक पत्नी तारा देवी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि बिजली GM जल्द ही सिंदरी नगर वासी को लो वोल्टेज और पावर कट से निजात दिलाएगा।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
कांग्रेस सेवा दल द्वारा बाबा साहेब की 135वां जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सीपीआई (एम) द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया
बाबासाहब एक नाम नही बल्कि संघर्ष, ज्ञान और सामाजिक न्याय के प्रतीक है : प्रो अनिल रजक