बलियापुर(BALIAPUR) : बलियापुर प्रखंड अंतर्गत बाघजोबरा गांव में नाइट गेम क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रखण्ड उप प्रमुख आशा देवी ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर उप प्रमुख ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा खेल भावना से खेल खेलने को कहा। इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि अभी आईपीएल खत्म हुआ है और इस दरमियान कई युवा खिलाड़ियों ने अपना जोहर दिखाया।
आज बाघजोबरा के क्लब ने क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है और यहां से भी खिलाड़ीयो को एक मंच मिलेगा। जरूरत है आज खिलाड़ियों को मेहनत करने की। खेल को खिलाड़ी एक केरियर के रूप में अपनाए और अपना समर्पण अर्पित करें।
आज के खेल में बाघजोबरा, बोरमुरी, सिंगियाटांड, बाघमारा, दूधिया, काशीटाड़, डांगापाडा, बलियापुर आदि की टीमों ने भाग लिया।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए बलियापुर से ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान