
इस अवसर पर उप प्रमुख ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा खेल भावना से खेल खेलने को कहा। इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि अभी आईपीएल खत्म हुआ है और इस दरमियान कई युवा खिलाड़ियों ने अपना जोहर दिखाया।
आज बाघजोबरा के क्लब ने क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया है और यहां से भी खिलाड़ीयो को एक मंच मिलेगा। जरूरत है आज खिलाड़ियों को मेहनत करने की। खेल को खिलाड़ी एक केरियर के रूप में अपनाए और अपना समर्पण अर्पित करें।
आज के खेल में बाघजोबरा, बोरमुरी, सिंगियाटांड, बाघमारा, दूधिया, काशीटाड़, डांगापाडा, बलियापुर आदि की टीमों ने भाग लिया।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए बलियापुर से ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
कांग्रेस सेवा दल द्वारा बाबा साहेब की 135वां जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सीपीआई (एम) द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया
बाबासाहब एक नाम नही बल्कि संघर्ष, ज्ञान और सामाजिक न्याय के प्रतीक है : प्रो अनिल रजक