
एफसीआईएल एवं हर्ल के उच्च प्रबंधन के उपस्थिति में जेबीवीएनएल जनरल मैनेजर के साथ वार्ता एवं आश्वासन के बाद गेट जाम हटाया गया। आज शाम तक बिजली एवं कल सुबह से पानी रेगुलर होने के आश्वासन के बाद ही जाम हटाया गया।सिंदरी वासी एफसीआईएल, हर्ल एवं जेबीवीएनएल के कार्य प्रणाली से बहुत गुस्से में थे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनेश सिंह ,अजय कुमार ,सुरेश प्रसाद ,राजीव मुखर्जी ,रामु मंडल, मुनेश्वर यादव ,गौतम प्रसाद ,कृष्ण प्रसाद महतो ,विमल रवानी ,राम लायक राम, पिंटू चटर्जी ,सहीत सैकड़ो की संख्या में सिंदरीवासी शामिल थे।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए सिंदरी से ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
कांग्रेस सेवा दल द्वारा बाबा साहेब की 135वां जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सीपीआई (एम) द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया
बाबासाहब एक नाम नही बल्कि संघर्ष, ज्ञान और सामाजिक न्याय के प्रतीक है : प्रो अनिल रजक