सिंदरी(SINDRI) : शहर में विद्युत आपूर्ति करने वाला मुख्य ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण विद्युत और पेयजल का संकट गहरा गया है। रविवार दोपहर लगभग 3:30 बजे हर्ल परिसर के अंदर डीवीसी यार्ड में जेवीएनएल द्वारा संचालित शहर में विद्युत आपूर्ति करने वाला मुख्य ट्रांसफार्मर के ऊपर एक बडे़ पक्षी द्वारा लोहे की तार गिराने से ट्रांसफार्मर के इंसुलेटर बुश में ब्लास्ट हो गया । इससे पूरे शहर की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई। संभवतः पक्षी अपने आशियाने के लिए लोहे की तार ले जा रहा था। विद्युत बाधित होने से जल का संकट भी गहरा गया है।
पेयजल जो लोगो के रोजमर्रा के लिए है सप्लाई जल के आभाव मे चापाकल के सामने भीड़ देखी जा रही है। लगातार कई घंटे बिजली न आने से लोगो के घरो मे लगे इनवर्टर भी जवाब दे दिया है। रविवार विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी जांच करने के लिए हर्ल परिसर पहुंचे। जांच के दौरान उन्होंने ट्रांसफार्मर के इंसुलेटर बुश के अलावा अन्य उपक्रम सही पाए। मगर काफी साल पुराने ट्रांसफार्मर के पुर्जे उपलब्ध नहीं होने के कारण मरंमती के उपाय किए जा रहे हैं।जहां रविवार की रात पूरे शहर अंधकार मे डुबा रहा वहीं सोमवार की रात भी लोग अंधेरे में रहने के लिए विवश हो गए।
*आक्रोशित लोगों ने डोमगढ़ हर्ल गेट को जाम किया*
सोमवार शाम 5:00 बजे उपभोक्ताओं की भीड़ हर्ल के डोंमगढ़ मेटेरियल गेट में विभागीय अधिकारियों से बिजली आपूर्ति की सही जानकारी के लिए मांग करने लगी। विभाग के एग्जीक्यूटिव मनीष चंद्रपूर्ति एवं एसडीओ राजीव कुमार सिंह हर्ल गेट पहुंचे। उन्होंने जानकारी दी कि जहां एक ओर ट्रांसफार्मर मरमती के लिए उपाय किए जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर एक वैकल्पिक व्यवस्था के द्वारा मंगलवार दोपहर से शहर में बिजली आपूर्ति करने की व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर के ठीक होने तक दो-दो घंटे के अंतराल में 9 नंबर और 35 नंबर फीडर में बिजली की आपूर्ति की जाएगी।मौसम मे हुए बदलाव के कारण बाहर लोगो को थोड़ी राहत तो मिल रही है मगर बिजली के अभाव मे सिन्दरी के लोग काफी परेशान है।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए सिंदरी से ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान