
इस दौरान सैंकड़ो की संख्या में महिलाओं और युवतियों ने रैली में भाग लिया। रैली के माध्यम से जागरूकता से जुड़े स्लोगन लिखे हाथों में तख्ते लिए कतरास के तीलाटांड़, राहुल चौक सहित कई इलाकों में भ्रमण किया गया।फाउंडेशन की सदस्य शोभा पासवान ने रैली का उदेश्य बताते हुए कहा कि हम महिलाएँ मासिक धर्म से जुड़े समस्याओं के विषय पर खुलकर बात नही करते हैं, जिससे इस दौरान स्वच्छता की सही जानकारी नही होने के कारण महिलाएं कई गम्भीर बीमारियों का शिकार हो जाती हैं।
इस रैली में माध्यम हमसब यह प्रयास कर रहे हैं कि इस मुद्दे पर महिलाएं बिना झिझक बात करें और अपनीसमस्याओं को साझा कर बीमारियों से अपनी सुर्ख करें।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए कतरास धनबाद से ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
कांग्रेस सेवा दल द्वारा बाबा साहेब की 135वां जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सीपीआई (एम) द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया
बाबासाहब एक नाम नही बल्कि संघर्ष, ज्ञान और सामाजिक न्याय के प्रतीक है : प्रो अनिल रजक