साहेबगंज(JHARKHAND) : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में झारखंड के संथाल परगना में चुनाव होना है, राजमहल लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान चलाया जा रहा है, आज साहेबगंज के सकरीगली रेलवे स्टेशन के समीप हाट में सीपीआईएम के प्रत्यासी गोपिन सोरेन के समर्थन में नुक्कड़ सभा की गई।
वहीं नुक्कड़ सभा के दौरान डाक्टर काशीनाथ चटर्जी, विकास कुमार ठाकुर व श्याम सुन्दर पोद्दार ने कहा कि राजमहल संसदीय क्षेत्र में एक जून को मतदान है, यह लोकसभा चुनाव क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है।
जिसमें छः विधानसभा हैं, साहेबगंज जिले से गंगा नदी गुजरती है, गंगा की सफाई के नाम पर केंद्र सरकार की नमामि गंगे परियोजना के नाम पर, करोड़ों रूपये खर्च किए जाने के बावजूद साहेबगंज शहर के, समीप गंगा नाले में तब्दील हो गई है।
इस अपराध के जिम्मेवार यहां के सांसद और विधायक हैं, इसलिए इस राजमहल संसदीय क्षेत्र की तरक्की के लिए, वामपंथी उम्मीदवार कामरेड गोपीन सोरेन को हंसुआ हाथोड़ा, तारा चिन्ह पर वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएं।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए साहेबगंज झारखंड से ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान