*दिशा जन कल्याण केन्द्र लछ्छीपुर में पुलिस की संयुक्त छापेमारी, चार दुकान को किया सील, दो की गिरफ्तारी*

*दिशा जन कल्याण केन्द्र लछ्छीपुर में पुलिस की संयुक्त छापेमारी, चार दुकान को किया सील, दो की गिरफ्तारी*

Share The NEWS

*दिशा जन कल्याण केन्द्र लछ्छीपुर में पुलिस की संयुक्त छापेमारी, चार दुकान को किया सील, दो की गिरफ्तारी*आसनसोल(ASANSOL) : आसनसोल के नियामतपुर स्थित दिशा जन कल्याण केन्द्र लछ्छीपुर मे देर रात कुलटी थाना सहित नियामतपुर पुलिस फाड़ी, बराकर पुलिस फाड़ी, सकतोड़िया पुलिस फाड़ी, चौरंगी पुलिस फाड़ी ने संयुक्त रूप से मिलकर छापेमारी की, जिस छापेमारी मे पुलिस ने दिशा जन कल्याण केन्द्र मे स्थित रतन हसन, आकाश अली, अशोक, मनीष उर्फ़ धोनी के दुकान को शील कर दिया.

*दिशा जन कल्याण केन्द्र लछ्छीपुर में पुलिस की संयुक्त छापेमारी, चार दुकान को किया सील, दो की गिरफ्तारी*

इन दुकानदारों पर यह आरोप है की यह दुकानदार अपने दुकान मे, कुछ दलालों को इकठ्ठा कर दलाल चक्र का एक सिण्डिकेट चला रहे थे, और बाहर से आने वाले कस्टमरों को कम खर्च मे 16 से 18 साल की, उम्र की सुंदर लड़की दिलाने व अच्छा वेवहार का दावा कर, उनको रूम मे ले जाते थे जहाँ उनको डरा धमका कर, उनके साथ मारपीट कर उनसे पैसे छिंतई कर लेते थे, जिसकी शिकायत लगातार नियामतपुर पुलिस फाड़ी को मिल रही थी.

आसनसोल(ASANSOL) : आसनसोल के नियामतपुर स्थित दिशा जन कल्याण केन्द्र लछ्छीपुर मे देर रात कुलटी थाना सहित नियामतपुर पुलिस फाड़ी, बराकर पुलिस फाड़ी, सकतोड़िया पुलिस फाड़ी, चौरंगी पुलिस फाड़ी ने संयुक्त रूप से मिलकर छापेमारी की, जिस छापेमारी मे पुलिस ने दिशा जन कल्याण केन्द्र मे स्थित रतन हसन, आकाश अली, अशोक, मनीष उर्फ़ धोनी के दुकान को शील कर दिया, इन दुकानदारों पर यह आरोप है की यह दुकानदार अपने दुकान मे, कुछ दलालों को इकठ्ठा कर दलाल चक्र का एक सिण्डिकेट चला रहे थे, और बाहर से आने वाले कस्टमरों को कम खर्च मे 16 से 18 साल की, उम्र की सुंदर लड़की दिलाने व अच्छा वेवहार का दावा कर, उनको रूम मे ले जाते थे जहाँ  उनको डरा धमका कर, उनके साथ मारपीट कर उनसे पैसे छिंतई कर लेते थे, जिसकी शिकायत लगातार नियामतपुर पुलिस फाड़ी को मिल रही थी, जिस शिकायत के आधार पर पुलिस ने संयुक्त रूप से, छापेमारी की और इस छापेमारी मे चार दुकान को शील करते हुए, दो को गिराफतार कर लिया है, बाकि आरोपियों को धर दबोचने के लिए पुलिस जगह -जगह छापेमारी कर रही है, बताया जा रहा है की दिशा जन कल्याण केन्द्र मे ऐसे कई दुकानदार हैं, जो यहाँ की यौनकर्मियों से काम करवाकर उनको पैसे नही देते, कई तो ऐसे भी हैं जो पैसे मांगने पर यौनकर्मीयों के साथ मारपीट,और गाली गलौज के साथ -साथ जबरन उनके साथ सम्बन्ध भी बनाते हैं, यह कहकर की अगर वह उनके साथ मुफ्त मे सम्बन्ध नही बनाती, तो वह उनको दिशा जन कल्याण केन्द्र मे रहने नही देंगे, डर और भय के कारण यौनकर्मीयों को उनको उनकी बात मानना पड़ता है, और उनके द्वारा किए जाने वाले अत्याचार और जोर जबतर्दस्ती को सहना पड़ता है।

जिस शिकायत के आधार पर पुलिस ने संयुक्त रूप से, छापेमारी की और इस छापेमारी मे चार दुकान को शील करते हुए, दो को गिराफतार कर लिया है, बाकि आरोपियों को धर दबोचने के लिए पुलिस जगह -जगह छापेमारी कर रही है, बताया जा रहा है की दिशा जन कल्याण केन्द्र मे ऐसे कई दुकानदार हैं, जो यहाँ की यौनकर्मियों से काम करवाकर उनको पैसे नही देते, कई तो ऐसे भी हैं जो पैसे मांगने पर यौनकर्मीयों के साथ मारपीट,और गाली गलौज के साथ -साथ जबरन उनके साथ सम्बन्ध भी बनाते हैं, यह कहकर की अगर वह उनके साथ मुफ्त मे सम्बन्ध नही बनाती, तो वह उनको दिशा जन कल्याण केन्द्र मे रहने नही देंगे, डर और भय के कारण यौनकर्मीयों को उनको उनकी बात मानना पड़ता है, और उनके द्वारा किए जाने वाले अत्याचार और जोर जबतर्दस्ती को सहना पड़ता है।

*दिशा जन कल्याण केन्द्र लछ्छीपुर में पुलिस की संयुक्त छापेमारी, चार दुकान को किया सील, दो की गिरफ्तारी*

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए पश्चिम बंगाल आसनसोल से ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed