
इस भीषण गर्मी में सिन्दरी शहर को बिजली ने भी धोखा दे दिया ,डीवीसी के ट्रांसफर में लीकेज के कारण शहर में लगभग 50 हजार उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति ठप कर गई है झारखंड राज्य विद्युत वितरण निगम के सहायक विद्युत अभियंता सुजीत कुमार ने बताया कि डीवीसी यार्ड में लगे 20 एम बी ए के पावर ट्रांसफार्मर के एस टी बुस में ट्रांसफार्मर आयल लीकेज के कारण 132 /11 केवी का ट्रांसफार्मर ट्रिप हो गया है। बिजली की आपूर्ति के लिए काम चल रहा है। जानकारी के मुताबिक ट्रांसफार्मर बहुत पुराना है, और उसका मेंटेनेंस कई वर्षों से नहीं किया जा सका हैं।विधुत नहीं रहने के कारण लोग काफी परेशान रहे।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए सिंदरी से ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
कांग्रेस सेवा दल द्वारा बाबा साहेब की 135वां जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सीपीआई (एम) द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया
बाबासाहब एक नाम नही बल्कि संघर्ष, ज्ञान और सामाजिक न्याय के प्रतीक है : प्रो अनिल रजक