सिंदरी(SINDRI) : धनबाद जिले के सिंदरी बस्ती के बूथ संख्या 398, 399 और 400 के मतदाताओं ने शनिवार को वोट बहिष्कार कर दिया. इस कारण इन तीन बूथों पर करीब एक से डेढ़ घंटे तक मतदान नहीं हो सका. मामले की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई. बलियापुर के बीडीओ, सीओ और सिंदरी एसडीपीओ और विधि व्यवस्था डीएसपी फौरन मौके पर पहुंच गए.
पदाधिकारियों को लोगों को समझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आखिरकार प्रशासनिक पदाधिकारियों के समझाने के बाद लोग राजी हुए और इसके बाद वोटिंग की प्रकिया शुरू हो सकी. वहीं इस संबंध में धनबाद डीसी माधवी मिश्रा ने कहा कि सिंदरी बस्ती के लोगों ने पहले भी वोट बहिष्कार की घोषणा की थी. उस वक्त उन्हें समझा दिया गया था. लेकिन आज बस्ती के लोग वोट
डालने नहीं जा रहे थे. उन्होंने वोट बहिष्कार किया था. जानकारी मिलने पर पदाधिकारियों की टीम भेजी गई थी. पदाधिकारियों ने बस्ती के लोगों को समझाकर वोट डालने के लिए राजी किया है. उन बूथों पर वोटिंग शुरू हो गई है. डीसी ने कहा कि शाम पांच बजे तक जितने भी लोग कतार में रहेंगे उनकी वोटिंग करा दी जाएगी.
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए सिंदरी से ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान