*सिंदरी शहर में मतदान रहा शांतिपूर्ण, भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं में उत्साह और लाइन की लंबा कतार*

*सिंदरी शहर में मतदान रहा शांतिपूर्ण, भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं में उत्साह और लाइन की लंबा कतार*

Share The NEWS

*सिंदरी शहर में मतदान रहा शांतिपूर्ण, भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं में उत्साह और लाइन की लंबा कतार*सिंदरी(SINDRI) : धनबाद लोकसभा चुनाव में सिंदरी शहर में मतदान शांतिपूर्ण रहा। सिंदरी बस्ती के लोगों ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा की थी, किंतु सिंदरी एसडीपीओ और झरिया अंचल अधिकारी के समझाने के बाद पुनः दोपहर में मतदान कार्य शुरू हुई। कांड्रा, गौशाला, तासरा, डोमगढ़, रोहड़ाबांध, रांगामाटी, एसीसी क्लोनी आदि क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण रहा।

*सिंदरी शहर में मतदान रहा शांतिपूर्ण, भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं में उत्साह और लाइन की लंबा कतार*

राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता ने अपने अपने प्रत्यासी की जीत के लिए जमकर पसीना बहाया। इस बार सिंदरी में वोटिंग के लिए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा। हर बूथों में वोटरों की लंबी कतार देखी गई , भीषण गर्मी के बीच में भी लोग का उत्साह दिख रहा है, फर्स्ट टाइम वोटरों की भी अच्छी तादाद दिखी। महिलाओं की भी भागीदारी इस बार काफी ज्यादा दिखाई दिया। शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र दोनों ही जगह वोटो की काफी संख्या दिखाई दिया।

*सिंदरी शहर में मतदान रहा शांतिपूर्ण, भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं में उत्साह और लाइन की लंबा कतार*

सेल्फी पॉइंट पर भी लोगों को फोटो खिंचवाते हुए दिखे, इस बार निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन ने भी वोट परसेंटेज को बढ़ाने के लिए काफी मेहनत की थी जो कि रंगलाता दिखा।कुल मिलाकर वोटिंग सिंदरी शहर और उसके जॉइनिंग एरिया में शांतिपूर्ण रहा।

*सिंदरी शहर में मतदान रहा शांतिपूर्ण, भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं में उत्साह और लाइन की लंबा कतार*

लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी वर्गों में युवाओं में महिलाओं में पुरुषों में बुजुर्गों में सभी वर्गो में उत्साह दिखा।सिंदरी में कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अजय कुमार, राहुल राज, पुनेंद्रु सिंह, सियाकांत दुबे, मनोज घोष, मिनिस्टर यादव, सत्येंद्र सिंह, सीपीआई(एम) के लोकल कमिटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर, योगेंद्र महतो, गौतम प्रसाद, दीपक कुमार बनर्जी, जेएमएम के नगर अध्यक्ष अशोक महतो, रामू मंडल, राजद के मुनेश्वर यादव, सिंदरी सीमेंट वर्कर्स यूनियन के संतोष एसीसी में वोट डालते दीपक कुमार दीपू चौधरी,मुजफर हुसैन, रवि सिंह, आदि सक्रिय भूमिका में रहें।

*सिंदरी शहर में मतदान रहा शांतिपूर्ण, भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं में उत्साह और लाइन की लंबा कतार*

 

FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए सिंदरी से ब्यूरो रिपोर्ट

 

About The Author


Share The NEWS

You may have missed