सिंदरी(SINDRI) : धनबाद लोकसभा चुनाव में सिंदरी शहर में मतदान शांतिपूर्ण रहा। सिंदरी बस्ती के लोगों ने चुनाव बहिष्कार की घोषणा की थी, किंतु सिंदरी एसडीपीओ और झरिया अंचल अधिकारी के समझाने के बाद पुनः दोपहर में मतदान कार्य शुरू हुई। कांड्रा, गौशाला, तासरा, डोमगढ़, रोहड़ाबांध, रांगामाटी, एसीसी क्लोनी आदि क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण रहा।
राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता ने अपने अपने प्रत्यासी की जीत के लिए जमकर पसीना बहाया। इस बार सिंदरी में वोटिंग के लिए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा। हर बूथों में वोटरों की लंबी कतार देखी गई , भीषण गर्मी के बीच में भी लोग का उत्साह दिख रहा है, फर्स्ट टाइम वोटरों की भी अच्छी तादाद दिखी। महिलाओं की भी भागीदारी इस बार काफी ज्यादा दिखाई दिया। शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र दोनों ही जगह वोटो की काफी संख्या दिखाई दिया।
सेल्फी पॉइंट पर भी लोगों को फोटो खिंचवाते हुए दिखे, इस बार निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन ने भी वोट परसेंटेज को बढ़ाने के लिए काफी मेहनत की थी जो कि रंगलाता दिखा।कुल मिलाकर वोटिंग सिंदरी शहर और उसके जॉइनिंग एरिया में शांतिपूर्ण रहा।
लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी वर्गों में युवाओं में महिलाओं में पुरुषों में बुजुर्गों में सभी वर्गो में उत्साह दिखा।सिंदरी में कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अजय कुमार, राहुल राज, पुनेंद्रु सिंह, सियाकांत दुबे, मनोज घोष, मिनिस्टर यादव, सत्येंद्र सिंह, सीपीआई(एम) के लोकल कमिटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर, योगेंद्र महतो, गौतम प्रसाद, दीपक कुमार बनर्जी, जेएमएम के नगर अध्यक्ष अशोक महतो, रामू मंडल, राजद के मुनेश्वर यादव, सिंदरी सीमेंट वर्कर्स यूनियन के संतोष एसीसी में वोट डालते दीपक कुमार दीपू चौधरी,मुजफर हुसैन, रवि सिंह, आदि सक्रिय भूमिका में रहें।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए सिंदरी से ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान