
राजनीतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता ने अपने अपने प्रत्यासी की जीत के लिए जमकर पसीना बहाया। इस बार सिंदरी में वोटिंग के लिए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा। हर बूथों में वोटरों की लंबी कतार देखी गई , भीषण गर्मी के बीच में भी लोग का उत्साह दिख रहा है, फर्स्ट टाइम वोटरों की भी अच्छी तादाद दिखी। महिलाओं की भी भागीदारी इस बार काफी ज्यादा दिखाई दिया। शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र दोनों ही जगह वोटो की काफी संख्या दिखाई दिया।
सेल्फी पॉइंट पर भी लोगों को फोटो खिंचवाते हुए दिखे, इस बार निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन ने भी वोट परसेंटेज को बढ़ाने के लिए काफी मेहनत की थी जो कि रंगलाता दिखा।कुल मिलाकर वोटिंग सिंदरी शहर और उसके जॉइनिंग एरिया में शांतिपूर्ण रहा।
लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी वर्गों में युवाओं में महिलाओं में पुरुषों में बुजुर्गों में सभी वर्गो में उत्साह दिखा।सिंदरी में कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अजय कुमार, राहुल राज, पुनेंद्रु सिंह, सियाकांत दुबे, मनोज घोष, मिनिस्टर यादव, सत्येंद्र सिंह, सीपीआई(एम) के लोकल कमिटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर, योगेंद्र महतो, गौतम प्रसाद, दीपक कुमार बनर्जी, जेएमएम के नगर अध्यक्ष अशोक महतो, रामू मंडल, राजद के मुनेश्वर यादव, सिंदरी सीमेंट वर्कर्स यूनियन के संतोष एसीसी में वोट डालते दीपक कुमार दीपू चौधरी,मुजफर हुसैन, रवि सिंह, आदि सक्रिय भूमिका में रहें।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए सिंदरी से ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
एडीएम और एसडीएम ने किया जिले का भ्रमण, विधि व्यवस्था का लिया जायजा
वासंतिक नवरात्र एवं रामनवमी पूजन कार्यक्रम हुआ सम्पूर्ण
झामुमो कार्यालय में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पूर्व मंत्री स्व: जगरनाथ महतो की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई