सिंदरी(SINDRI) : प्रसिद्ध मजदूर नेता व बेरमो के पूर्व विधायक स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर सिंदरी इंटक कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी लोगों ने राजेंद्र सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। राजेंद्र बाबू अमर रहे, मजदूर नेता राजेंद्र बाबू अमर रहे के नारे लगाए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस के सिंदरी नगर अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा स्वर्गीय राजेंद्र बाबू कोलांचल के मजदूर मसीहा थे। उन्होंने कोयला उद्योग को निजीकरण के खिलाफ हमेशा अपनी आवाज बुलंद की एवं कोयला उद्योग को बचाने के लिए संयुक्त ट्रेड यूनियन आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। राजेंद्र बाबू बेरमो के एक लोकप्रिय विधायक थे। लगातार छह बार बेरमो का प्रतिनिधित्व झारखंड विधानसभा में की। श्रद्धांजलि सभा में, कांग्रेस नेता राहुल राज, विदेशी सिंह सीपीआई(एम) सिंदरी बलियापुर लोकल कमेटी सचिव विकास कुमार ठाकुर सीपीआई(एम) सिंदरी शाखा सचिव गौतम प्रसाद कांग्रेस के जिला सचिव मनोज घोष , सिद्धार्थ ,सुखदेव हंसदा, नकुल कुमार वर्मा, विजय सोरेन, ललन ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित थे।
FNB 24 FAST NEWS BHARAT के लिए सिंदरी से ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
ऑल नोबिलियन्स एलुमनी असोसिएशन की पच्चीसवीं पुनर्मिलन समारोह आज दिल्ली के कंस्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में हर्ष और उत्साह के साथ सम्पूर्ण हुआ
झरिया विधानसभा से कांटे की टक्कर में BJP प्रत्याशी रागिनी सिंह ने 14,511 वोटों से जीती चुनाव
झरिया भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने परिजनों के साथ किया मतदान