पर्व – त्यौहार शांतिपूर्ण मनाने को लेकर घनुडीह ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

Share The NEWS

झरिया(DHANBAD): चैती छठ, रामनवमी पर्व एवं ईद पर्व को लेकर घनुडीह ओपी परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने किया जबकि संचालन भाजपा लोदना मंडल अध्यक्ष अर्जुन निषाद ने किया। बैठक में बड़ी संख्या में गणमान्य समाजसेवी व शांति समिति के सदस्यों के साथ साथ क्षेत्र में संचालित श्री कृष्णा दल रेलवे स्टेशन एवं नवयुवक दल हरिजन कालोनी अखाड़े के लोग मौजूद थे। लोगों को संबोधित करते हुए ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि मार्च माह के अंत और अप्रैल के शुरुवाती में एक साथ कई पर्व हम सभी के बीच संपन्न होने जा रही है। हमारे बीच जो भी पर्व समाने आ रही है उन सभी पर्वों को सभी धर्म के लोगों को आपसी भाईचरा को कायम रखते हुए सौहार्द पूर्वक मनाने का निर्णय लेना है। खासकर रामनवमी के दिन अखाड़े में किसी भी प्रकार की हुड़दंग नहीं होनी चाहिए। मै तमाम युवा वर्ग से भी अपील करता हूं कि पर्व को पर्व की तरह मनायेंगे अगर कोई शराब की सेवन करते या नशे में धुत पाए जाते हैं तो उनपर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा। क्षेत्र में जहां भी अखाड़ा का आयोजन किया जा रहा है पूजा के दौरान पूजा कमिटी के लोग अपने पहचान के लिए आईं कार्ड अपने गर्दन या फिर अपने शर्ट पर लटकाकर रखेंगे ताकि जरूरत पड़ने पर उनसे संपर्क किया जा सके। पूजा में कोई भी हैरतअंगेज कर्तव्य नहीं दिखाना है जिससे रक्त का रिसाव हो वही ध्वनि प्रदूषण पर भी विशेष ध्यान रखेंगे। डीजे बाजा बजाना पूरी तरह से बैन रहेगी। किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान न दें नहीं किसी तरह के धर्म से जुड़ा हुआ अफवाह व्हाट्सएप या फेसबुक में ना छोड़े जिससे किसी को धर्म के प्रतीक ठेस पहुंचे। अगर कोई ऐसा करता भी है तो आप हमें सूचित करें उसके लिए हमारी पुलिस आप लोगों की सेवा के लिए तत्पर बैठी हुई है। वही पूजा के दौरान अगर बजा बजाना है तो हल्का सौंड में चोंगा साउंड सिस्टम उपयोग में ला सकते हैं। मौके पर एएसआई चूमना उरांव, साक्षर प्रशिक्षु नरेश पासवान, संतोष रजक के अलावा पार्षद प्रतिनिधि रविंद्र प्रसाद, डॉ सुबोध सिंह, राजेंद्र पासवान, शिवकुमार सिंह, हरेंद्र सिंह, अंजय राउत,रवि राउत, दिलीप निषाद आदि लोग मौजूद थे।

FNB24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

About The Author


Share The NEWS