तिसरा थाना परिसर में बैठक कर पर्व- त्योहार शांतिपूर्ण मनाने की अपील

Share The NEWS

तिसरा(DHANBAD) : तिसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार की अध्यक्षता में थाना परिसर में एक आवश्यक बैठक की गई। सभी लोगों से अपील कि गई की शांतिपूर्ण त्योहार व पर्व मनाने में एक दुसरे को सहयोग करें।रामनवमी, ईद और सहरुल के त्योहार व पर्व में किसी प्रकार के अफवाहों से सतर्क रहें। तिसरा पुलिस सदैव आपकी सेवा में उपस्थित मेलेगी। सौहार्द पूर्ण वातावरण में शांतिपूर्वक त्योहार और पर्व मनाने में सहयोग करें। गलती होने पर तुरंत सक्त कार्रवाई की जाएगी। संचाल अशोक कुमार श्रीवास्तव द्वारा की गई। मौके पर तिसरा थाना के प्रभारी सुमन कुमार, नीतिश कुमार, एएसआई राजनाथ सिंह,विपीन कुमार, हंसु लाकडा, बिपिन कुमार श्याम नारायण यादव, प्रेम रजक हवलदार के अलावे झामुमो के वरिष्ठ नेता युद्धेश्वर सिंह रितेश निषाद नविन मुखर्जी कुलदीप साव श्रीराम गोराई योगेश यादव अन्य पुलिस अधिकारी और पुलिस उपस्थित थें।

FNB24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट

About The Author


Share The NEWS