
धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के लोकप्रिय सांसद माननीय ढुल्लू महतो पार्लियामेंट में माननीय उर्वरक और रसायन मंत्री जे पी नड्डा से मिले और सिंदरी की समस्याओं का पत्र रसायन और उर्वरक मंत्री माननीय महोदय को दिया। माननीय अनुप्रिया पटेल राज्य मंत्री उर्वरक और रसायन मंत्री भी साथ में उपस्थित थी।माननीय सांसद महोदय ने सिंदरी की ज्वलंत समस्याओं से माननीय मंत्री जी को अवगत कराया और समस्याओं का यथाशीघ्र हल निकालने की बात की। केंद्रीय मंत्री महोदय ने सकारात्मक निदान निकालने की बात सांसद महोदय से की और साथ ही यथा शीघ्र कार्यवाही की भी बात भी कही है। ये सारी बात माननीय सांसद महोदय ने मोबाइल पर दीपक कुमार दीपू को दी। सांसद महोदय ने सिंदरी की जनता को जल्द राहत मिलने की बात कही है।
More Stories
एडीएम और एसडीएम ने किया जिले का भ्रमण, विधि व्यवस्था का लिया जायजा
वासंतिक नवरात्र एवं रामनवमी पूजन कार्यक्रम हुआ सम्पूर्ण
झामुमो कार्यालय में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में पूर्व मंत्री स्व: जगरनाथ महतो की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई गई