
सिंदरी (DHANBAD) : बीआईटी सिंदरी, धनबाद में 11 मार्च 2025 को लाइट सिंदरी ने हिंदू मिशन अनाथालय में बच्चों के साथ प्री-होली उत्सव मनाया, जहाँ रंगों, मिठाइयों और खुशियों से भरा माहौल देखने को मिला। इस आयोजन में मिठाइयों का वितरण, इंटरएक्टिव गेम्स और ऑर्गेनिक गुलाल के साथ सुरक्षित होली मनाई गई। स्वयंसेवकों ने बच्चों को उपहार और जलपान भी वितरित किए, जिससे यह अवसर और भी खास बन गया। इस उत्सव का उद्देश्य बच्चों में खुशी, समावेशिता और अपनापन की भावना जगाना था। कार्यक्रम का समापन नृत्य और ग्रुप फोटो के साथ हुआ, जिसमें हंसी-खुशी के अनमोल पल कैद किए गए।
FNB24 फास्ट न्यूज भारत के लिए ब्यूरो रिपोर्ट
More Stories
कांग्रेस सेवा दल द्वारा बाबा साहेब की 135वां जयंती हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया
बाबा साहेब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर सीपीआई (एम) द्वारा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया
बाबासाहब एक नाम नही बल्कि संघर्ष, ज्ञान और सामाजिक न्याय के प्रतीक है : प्रो अनिल रजक